संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 2014 से चल रहा है अघोषित आपातकाल
संजय राउत ने कहा, जब देश की सुरक्षा को बाहरी या अंदर की शक्ति से कोई धोखा होता है, कोई अराजकता फैलाना चाहता है तो प्रधानमंत्री राष्ट्रपति की मंजूरी से आपाताकाल लगा सकते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आज से 50 साल पहले, 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी। इस दिन की राजनीतिक और ऐतिहासिक अहमियत को लेकर देश की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट देखने को मिल रही है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी इस दिन को “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मना रही है, वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इंदिरा गांधी का बचाव करते हुए उन्हें लोकतंत्र की रक्षक बताया है।
25 जून साल 1975 में इंदिरा गांधी ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी. इसी आपातकाल को लेकर जहां बीजेपी एक तरफ कांग्रेस को घेरने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, इंदिरा गांधी ने संविधान का पूरा सम्मान करते हुए उस वक्त आपातकाल लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा, आज के हालात से तुलना करें तो 2014 के बाद से इस देश में 11 साल से अघोषित आपातकाल है.
साल 1975 में 25 जून के दिन उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. इसी के चलते आज 25 जून के दिन जहां एक तरफ बीजेपी इस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है. वहीं, दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत इमरजेंसी लगाने को लेकर इंदिरा गांधी का बचाव करते नजर आरहे हैं. साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा, इंदिरा गांधी ने संविधान का पूरा सम्मान करते हुए उस वक्त आपातकाल लगाया था.
संजय राउत ने कहा, जब देश की सुरक्षा को बाहरी या अंदर की शक्ति से कोई धोखा होता है, कोई अराजकता फैलाना चाहता है तो प्रधानमंत्री राष्ट्रपति की मंजूरी से आपाताकाल लगा सकते हैं. यह किसी भी सरकार को संविधान की तरफ से दिया हुआ अधिकार है. इंदिरा गांधी ने संविधान का पूरा सम्मान करते हुए उस वक्त आपातकाल लगाया था.
आपातकाल को संवैधानिक मान्यता प्राप्त
संजय राउत ने इमरजेंसी लगाने का बचाव करते हुए आगे कहा, किसी भी लोकतंत्र में आपातकाल को एक संवैधानिक मान्यता दी गई है. उसे संविधान हत्या दिवस नहीं मान सकते. इंदिरा गांधी उस वक्त भी हेरा-फेरा करके चुनाव जीत सकती थी, जो आज हो रहा है. लेकिन आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी ने चुनाव का ऐलान किया और वो चुनाव हार गईं. उनकी पार्टी हार गई. उन्होंने स्वीकार कर लिया, लेकिन आज क्या ऐसा हो रहा है?
संजय राउत ने इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा, इंदिरा गांधी पैसों की हेर फेर करके चुनाव जीत सकती थीं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया कि क्योंकि इंदिरा जी लोकतंत्र की चौकीदार थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आज के हालात से तुलना करो तो 2014 के बाद से इस देश में 11 साल से अघोषित आपातकाल है. उस वक्त विपक्ष के लोगों को जेल में डाला था, लेकिन जेल में पूरी व्यवस्था थी. देश के मुख्यमंत्री को जेल में डाला है, जो बाद में कोर्ट ने छोड़ दिया. यह आपातकाल है और हम इससे गुजर रहे हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
शिवसेना के नेता ने कहा, इंदिरा गांधी के आपातकाल में सभी भ्रष्टाचारी जेल में थे. आज यह सभी लोग बीजेपी में है. इंदिरा गांधी ने संविधान का हथियार जो है उसका इस्तेमाल किया और आपातकाल लगाया. संविधान के दायरे में आपातकाल लगाया है. लेकिन बीजेपी की सरकार ने अघोषित आपातकाल में सभी को कुचल दिया है. लेकिन संविधान हत्या दिवस की जो यह बात चल रही है वो 1975 की मत करिए, 2014 से 2025 तक देश में जो अघोषित आपातकाल चल रहा है आप उसके ऊपर संविधान हत्या दिन मनाइए.
बीजेपी को नौटंकी करने का नशा है, आपातकाल को 50 साल हो गए और आज संविधान हत्या दिवस क्यों? बाला साहेब ठाकरे ने आपातकाल का समर्थन किया था. आप संविधान की बात करते हो ना जब देश में अराजकता का निर्माण होता है तब संविधान में आपातकाल का अधिकार है इंदिरा गांधी ने खुलेआम आपातकाल लगाया ,यह लोग अघोषित आपातकाल पिछले 11 साल लगा रखे हैं सरकारी संपत्ति की लूट चल रही है लोगों को जेल में डाला जा रहा है.
“महाराष्ट्र में लुट शुरू है”
संजय राउत ने साथ ही कहा, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की चोरी को राहुल गांधी ने उजागर किया है. राहुल गांधी ने आपकी पोल खोल दी ये आपको मानना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस के ड्रीम प्रोजेक्ट समृद्धि महामार्ग में 50 फीसदी घोटाला कर उस पैसे का इस्तेमाल विधायकों को खरीदने के लिए किया गया. अब ये शक्तिपीठ के मार्ग पर लगे हैं 20 हजार करोड़ मंजूर किए हैं. इसमें से 10 हजार करोड़ ये ठेकेदारों से लेंगे. यह ठेकेदारों से पैसा लेकर महा नगरपालिका चुनाव में खर्च करेंगे. महाराष्ट्र में लुट शुरू है , महाराष्ट्र को लुट और भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाने वाले है.



