हत्या की सुपारी के आरोप के बाद संजय राउत की सुरक्षा बढ़ी, मनसे प्रवक्ता ने दी ध्यान करने की सलाह

नासिक। आज संजय राउत नासिक दौरे पर हैं। कल उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ठाणे के गैंगस्टर राजा ठाकुर को उनकी हत्या की सुपारी दी है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई और ठाणे के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था। आज उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही ठाणे पुलिस की एक छह सदस्यीय टीम उनसे पूछताछ के लिए नासिक रवाना हो गई है। इस दौरान एमएनएस प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने उन्हें मेडिटेशन की सलाह दी है।
राज ठाकरे की पार्टी के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने उन्हें मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन और योग करने की सलाह दी है। संदीप देशपांडे ने उन्हें पत्र लिख कर सलाह देते हुए कहा,’ आपको लेकर चिंता हो रही है, इसलिए यह पत्र लिख रहा हूं। पिछले कुछ महीनों से आपकी भाषा का स्तर गिरा है। आप लगातार चिड़चिड़े होते जा रहे हैं। आप निराधार आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। अपने मन लाएक जब कुछ नहीं होता तो दिमाग का संतुलन गड़बड़ाने लगता है। कभी-कभी डिप्रेशन के झटके आने लगते हैं। आप कितना भी नकारें, लेकिन ये सारे लक्षण आपमें दिखाई देने लगे हैं। मामला कंट्रोल से बाहर जाने से पहले इसका खयाल करना जरूरी है।’
आगे संदीप देशपांडे ने लिखा है,’आप जो रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, इसके बजाए दो दिनों में एक दिन मीडिया संवाद किया करें। फिर धीरे-धीरे हफ्ते में एक बार मीडिया से बात करें। ऐसा आप कर पा रहे हैं कि नहीं, इस पर जरूर ध्यान दें और हो सके तो प्रेस कॉन्फ्रेंस से 10-15 मिनट पहले योगा करें। इससे शायद आपको थोड़ा आराम मिले।’
एमएनएस प्रवक्ता लिखते हैं, ‘ सबसे अहम बात यह कि आपने सबको पवार साहेब के खूंटे से लगा दिया और इसी वजह से शिवसेना हाथ से चली गई। लगता है यही दर्द आपने अपने सीने से लगा लिया है। यह पश्चाताप आप अपने मन से निकाल दें। आप अकेले इसके जिम्मेदार नहीं। उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी उतने ही जिम्मेदार हैं। यह ध्यान रखें वरना सडक़ों पर पवार-पवार चिल्लाते हुए भटकना ना पड़ जाए।’
आगे संदीप देशपांडे ने लिखा है, ‘ कभी-कभार आपकी और हमारी पार्टी अलग हुई तब भी अपना व्यक्तिगत संवाद हुआ करता था। ममत्व था। उसी का ध्यान रखते हुए यह पत्र प्रपंच कर रहा हूं। ठीक लगे तो विचार करें वरना चुङ्गङ्ग कहते हुए भड़ास निकालें और भूल जाएं।’
कल देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था संजय राउत सनसनी पैदा करने के लिए अगर इस तरह की तथ्यहीन बातें कर रहे होंगे तो वे अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर लेंगे। शिंदे गुट के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा था कि संजय राउत की हत्या कर किसी को क्या फायदा होने वाला है? शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने इसे राउत का पॉलिटिकल स्टंट बताया था।
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी कहा था कि उन्हें मेंटल पीस के लिए दवाई दिया जाना चाहिए। राजा ठाकुर की पत्नी ने आज संजय राउत के खिलाफ मानहानि का दावा ठोक दिया है। उन्होंने यह सवाल किया है कि आखिर किस आधार पर संजय राउत ने उनके पति को गुंडा कहा?

Related Articles

Back to top button