राज- उद्धव एकता पर संजय राउत का बयान, कहा- हमने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, स्वागत को तैयार थे

संजय राउत ने कहा कि हमने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. हम स्वागत के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी भूमिका भी साफ कर दी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बीते दिनों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों भाइयों के साथ आने की चर्चा ने जोर पकड़ा था. बाद में ये ठंडा पड़ गया. इस बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हम आखिर तक अपना पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते रहे.

नासिक में संजय राउत ने बुधवार (14 मई) को मीडिया से बातचीत में कहा, “हम लोगों को और महाराष्ट्र राज्य को बताना चाहते हैं कि अगर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक साथ आकर राजनीति करनी चाहिए तो हमारी तरफ से हमने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. लेकिन हमारी एक ही भूमिका है, कोई शर्त नहीं है, जिन लोगों ने महाराष्ट्र की पीठ में खंजर घोंपा है, चाहे वो बीजेपी हो, एकनाथ शिंदे हों या और कोई हों, उनके साथ हाथ नहीं मिलाना चाहिए. उनका स्वागत नहीं करना चाहिए. बाकी हम आपके स्वागत के लिए तैयार हैं.”

 

संजय राउत का ये बयान ऐसे समय में आया जब बुधवार (14 मई) को एकनाथ शिंदे गुट के मंत्री उदय सामंत ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी. उदय सामंत ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि इस दौरान किसी राजनीति विषय पर चर्चा नहीं हुई. लेकिन इस मुलाकात ने महाराष्ट्र में नई सियासी चर्चा जरूर छेड़ दी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान होने हैं. सवाल है कि क्या राज ठाकरे अपने भाई के साथ जाएंगे, वो किसी और सहयोगी के साथ जाएंगे या फिर अकेले मैदान में उतरेंगे?

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों के बयानों ने एकजुट होने की चर्चाओं को जन्म दिया. राज ठाकरे ने कहा था कि मराठी बोलने वालों के हितों के लिए एक होना मुश्किल नहीं है. इसके बाद उद्धव ठाकरे का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि वो भी छोटी-मोटी लड़ाइयों को महाराष्ट्र के हित में नजरअंदाज करने के लिए तैयार हैं.

Related Articles

Back to top button