सप्पल का मोदी सरकार पर आरोप: अमेरिका की धमकियों पर भारत चुप क्यों?

कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने वेनेजुएला के साथ-साथ भारत और अमेरिका के संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. सप्पल ने कहा है कि अमेरिका और ट्रंप ने भारत का जितना नुकसान कर सकते हैं कर चुके हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने भारत-अमेरिका संबंधों और वेनेजुएला मुद्दे पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए टैरिफ और वेनेजुएला के राष्ट्रपति के अपहरण पर भारत की चुप्पी पर सवाल उठाए. सप्पल ने कहा कि भारत को अमेरिकी धमकियों का जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने वेनेजुएला के साथ-साथ भारत और अमेरिका के संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. सप्पल ने कहा है कि अमेरिका और ट्रंप ने भारत का जितना नुकसान कर सकते हैं कर चुके हैं. 5 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं. फिर हम उनको जवाब क्यों नहीं देते हैं. जहां तक वेनेजुएला की बात है तो इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और भारत को बोलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है, वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को जिस तरह किडनैप किया गया, वो अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है. भारत सरकार और पीएम मोदी को ये बोलना चाहिए. किस बात का डर है, क्यों दब रहे हैं?

ट्रम्प के मोदी पर दिए गए वीडियो पर क्या बोले?
सप्पल ने कहा कि ट्रंप की ओर से मोदी पर दिए गए बयान बहुत ही आपत्तिजनक है. जितना नुकसान ट्रम्प कर सकते हैं कर चुके, 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके. फिर हम उनको जवाब क्यों नहीं देते. आखिर क्या मजबूरी है पीएम मोदी की और भारत सरकार की.

वहीं, सोमनाथ के मुद्दे पर सप्पल ने कहा कि जैसा प्रियंका गांधी ने संसद में कहा कि, एक बार नेहरू जी पर वक्त तय करके पूरी चर्चा कर लीजिए. रोज-रोज क्या है ये. अरे, जहरीली हवा, अंकिता भंडारी जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं, ट्रंप की बयानबाजी और कार्यशैली पर राय रखिये, कुछ करिये. आप देश के पीएम हैं.

डीएमके से जुड़े मुद्दे पर क्या बोले सप्पल?

जहां तक डीएमके की बात है तो कांग्रेस अध्यक्ष ने एक कमेटी बनाई है, जो अपनी राय डीएमके के सामने रखेगी. हर दल खुद को एक्सपैंड करना चाहता है, जो बातचीत के जरिए किया जाएगा. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को अगवा कर अपने कब्जे में ले लिया है. इसके लिए
अमेरिकी सेना की ओर से बकायदा ऑपरेशन चलाया गया था और मादुरो को उनके महल से पकड़ कर अमेरिका लाया गया है.

मादुरो को अमेरिका में लाने के बाद ट्रंप ने बड़ा ऐलान भी किया. ट्रंप ने कहा कि मादुरो अब उनके कब्जे में हैं और वेनेजुएला पर अब अमेरिका का कब्जा है. नई सरकार के गठन तक वेनेजुएला पर अमेरिकी शासन रहेगा.

Related Articles

Back to top button