शैतान ने निजी जिदंगी हुई प्रभावित: माधवन

यह फिल्म आठ मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन निर्माताओं ने इस फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया। आर माधवन के खौफनाक अवतार की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को देखने के लिए उनका उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वहीं, अब आर माधवन ने एक बातचीत के दौरान अपने शैतान लुक पर अपनी पत्नी की प्रतिक्रिया साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनकी निजी जिदंगी को प्रभावित किया है। अभिनेता ने बताया, जब मैंने अपनी पत्नी को शैतान से अपना पहला लुक का पोस्टर और ट्रेलर दिखाया, तो वे मुझे बिल्कुल अलग तरीके से देखने लगीं। अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा, अब मैं उनसे बात करते हुए दुरी बनाकर रखता हूं। इसलिए, मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मेरे निजी जीवन को प्रभावित किया है। आर माधवन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, जब मैंने फिल्म करने का फैसला किया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम दर्शकों को किस स्तर तक डराने की योजना बना रहे हैं। इस किरदार को करने से पहले, मैंने यह बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि असल जिंदगी में भी लोग मेरे पास आने से डरेंगे। आर माधवन की फिल्म की बात करें, तो शैतान में उनके साथ अजय देवगन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अजय देवगन ने अभिनय के साथ-साथ ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण भी किया है। वहीं, इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। अजय देवगन की यह फिल्म आठ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता के पास इस साल चार फिल्में पाइपलाइन में हैं। आर माधवन फिल्म शैतान के अलावा फिल्म टेस्ट में काम करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। इसके साथ ही आर माधवन की तमिल फिल्म अधिरष्टसाली और जीडी नायडू बायोपिक भी पाइपलाइन में हैं।

Related Articles

Back to top button