SBI ने 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानिए अपडेट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बैंक में नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, SBI ने जूनियर एसोसिएट के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऐसा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2025 है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स के एग्जाम फरवरी 2025 के माह में और मेन एग्जाम मार्च या फिर अप्रैल 2025 में किए जा सकते हैं।
Qualification
- SBI की ओर से जारी सूचना के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
- इसके साथ ही एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
Age Limit
- उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल, 1996 से पहले और 1 अप्रैल, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
आवेदन फीस
- आवेदन करने के लिए सामान्य, OBC और EWS के आवेदकों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
- ऐसे में अन्य उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।
- उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।