05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 योगी सरकार ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। बता दें कि 17,865 करोड़ रुपए के इस अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं। यह योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट का 2.42 प्रतिशत है।
2 यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश हुआ। सीएम योगी ने अपने संबोधन में प्रदेश में युवाओं को दी गई नौकरियों और अपराधों में आई कमी पर डेटा प्रस्तुत किया। सीएम ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद में 40 हजार पुलिस विभाग में 1.56 लाख और विभिन्न विभागों में अब तक 7 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
3 बीते दिनों से लगातार 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मामला चर्चा में रहा है। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुये है और वो पढ़ा रहे हैं. ये बात सही नहीं है कि उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये गये.
4 संभल में हुई हिंसा के बाद से लागतार चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच सपा के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे। एएसपी ने बताया कि एहतियाती तौर पर फोर्स को लगाया गया है। पुराना मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। शहर एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि केबल खींचने और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम दीपासराय में किया जा रहा है।
5 बीते दिनों से प्रदेश में मंदिर मस्जिद को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच वाराणसी में एक बंद मंदिर की सूचना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इलाके में दुकानें जबरन बंद करा दी हैं। भारी पुलिस बल तैनात है। डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि अभी मंदिर का ताला खोलने जैसी कोई बात नहीं है। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
6 सपा विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मेरठ हवाई अड्डे और जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन एमआरआई जैसी सुविधाओं की मांग उठाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मेरठ हवाई अड्डा रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत चयनित है और मास्टर प्लान तैयार हो रहा है। इधर कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की तैयारी तेज कर दी है।
7 सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पेश होने के बाद अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सांसद प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की नेता संसद में फलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कई सवाल उठाएं। लेकिन उनके सही तथ्यों को रखना भी उनकी जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि देश और दुनिया के सामने बेरोजगारी बड़ी चुनौती है। हमारे प्रदेश के सामने भी है।
8 बदायूं के नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद मामले में मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई। इंतजामिया कमेटी की तरफ से बहस की गई। मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर दलील दी कि इस मामले में सुनवाई नहीं होनी चाहिए। कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद विवाद में कोई भी आदेश देने पर रोक लगा रखी है। वहीं इस मामले पर अदालत ने 24 दिसंबर की तारीख लगा दी।
9 उत्तर प्रदेश के नोएडा में क्रिसमस और नववर्ष की पार्टी को लेकर प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार किसी भी सोसायटी या कॉलोनी में बिना अनुमति के क्रिसमस व नववर्ष की पार्टी नहीं कर सकेंगे। अगर किसी ने बिना अनुमति के पार्टी की तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
10 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 22 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है। उस दिन रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। चार ट्रेनों को मार्ग बदलकर और दो को 90 मिनट तक की देरी से चलाया जाएगा। साथ ही, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।