महागठबंधन में सीट बंटवारा अंतिम दौर में, कांग्रेस ने तय किए इतने उम्मीदवारों के नाम

महागठबंधन में सीट बंटवारा अंतिम दौर में है. कांग्रेस ने अपनी 65 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. यह लिस्ट तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी. इसके बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महागठबंधन में सीट बंटवारा अंतिम दौर में है. कांग्रेस ने अपनी 65 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. यह लिस्ट तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी. इसके बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि यह अंतिम दौर में है. सीट शेयरिंग से पहले तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन भर दिया. वहीं, इस बीच खबर है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु, अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने सब कमेटी की बैठक पूरी कर पटना रवाना हो चुके हैं.

यहां वे अपने उम्मीदवारों की सूची लेकर तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस-राजद के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दो बैठकों के बाद पार्टी ने 25-25 करके कुल 50 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसके अलावा 11 सीटों पर फैसला सब कमेटी को सौंपा गया था.

आज यानी बुधवार सुबह हुई सब कमेटी की बैठक में इन 11 उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लगा दी गई. कुल मिलाकर इन 61 नामों के अलावा 4 अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार तय किए गए हैं, यानी कुल 65 सीटों पर कांग्रेस ने अपनी पसंद के नाम फाइनल कर दिए हैं, जिससे बातचीत की मेज पर कुछ सीटों का बदलाव करना हो तो किया जा सके.

बिहार में दो चरणों में वोटिंग
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी मंथन चल रहा है. बावजूद इसके इस पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यह लिस्ट तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी, जहां दोनों पक्षों के बीच फाइनल सहमति बनेगी. बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी.

Related Articles

Back to top button