JDU की दूसरी लिस्ट जारी, बाहुबली धनंजय सिंह को मल्हनी से दिया टिकट
JDU's second list released, ticket given to Bahubali Dhananjay Singh from Malhani
4पीएम न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जूडीयू ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 17 उम्मीदवारों इस लिस्ट में जेडीयू ने जौनपुर के मल्हनी से बाहुबली नेता और पूर्व सांसद रहे धनंजय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जदयू की इस सूची में फर्रुखाबाद सदर, बिसवा, रामपुर खास, सलोन (सुरक्षित), जलालपुर, तमकुहीराज, पथरदेवा, डुमरियागंज, फेफना, कुशीनगर, वाराणसी कैंट, भदोही, मुगलसराय, मल्हनी, मुंगरा-बादशाहपुर, जहूराबाद और मझवा विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव हो रहे है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को हो चुकी है। जबकि दूसरे चरण के तहत 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका है। अब तीसरा चरण का मतदान 20 फरवरी होगा । वहीं चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च आएंगे।