ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा T20 मैच, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त स्कॉटलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड T20 सीरीज में...
4PM न्यूज नेटवर्क:
- स्कॉटलैंड-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच कौन जीतेगा?
- जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त स्कॉटलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड T20 सीरीज में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच आज शुक्रवार (06 सितंबर) को एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब ग्राउंड में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को बुरी तरह से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं स्कॉटलैंड की टीम वापसी की तलाश में होगी। स्कॉटलैंड के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान काम नहीं होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने बुरी तरह से धोया था। जहां स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 156 रन बना इस टारगेट को बड़ी आसानी के साथ चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस मुकाबले में काफी शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली डाली। वहीं दूसरे मुकाबले में भी फैंस को ऑस्ट्रेलिया से कुछ ऐसी ही उम्मीद है।
महत्वपूर्ण बिंदु
ऑस्ट्रेलिया
- ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर),
- मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन,
- रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट।