लखनऊ में तेज बारिश के बाद भीषण जाम

लखनऊ। लखनऊ में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। पूरे शहर में दिन में अंधेरा छा गया है। बारिश से विधानसभा, बापू भवन, जलकल कार्यालय, पार्क रोड, गोखले मार्ग, हुसैनगंज, बालू अड्डा, गोमती नगर स्टेशन, कृर्षि भवन, मध्यांचल विद्युत मुख्यालय, आलम बाग मवैया सिटी स्टेशन, अमीनाबाद में सरकारी पोस्ट ऑफिस में पानी घुस गया है। इसके साथ ही राजधानी में बारिश से सडक़ों पर जाम लग गया। ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।
इधर, कानपुर में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। देर रात वाराणसी में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा 9 जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 5 दिनों तक यानी 7 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं, मंगलवार की बात करें तो सबसे ज्यादा हमीरपुर में सबसे ज्यादा 47 रूरू बारिश हुई।

Related Articles

Back to top button