शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ में निभाएंगे खतरनाक किरदार, किलर लुक वायरल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म देवा को लेकर कहा है कि इस फिल्म में उनका किरदार गहरा और खतरनाक होने वाला है। शाहिद कपूर ने इस साल सुपरहिट फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ काम किया है।अब फैंस उनकी अगली फिल्म देवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्मों के साथ-साथ शाहिद कपूर OTT पर भी हाथ आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उनकी फर्जी नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसके दूसरे पार्ट का लोग इंतजार कर रहे हैं।

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म देवा के किरदार को लेकर एक मिस्टीरियस कैप्शन लिखा है। शाहिद कपूर ने लिखा है, “प्रीप टाइम नया साल नया माल अगला किरदार, अगली फिल्म, मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ जो मैंने पहले नहीं किया? जंगल में खोया हुआ, लेकिन आप तब तक ओरिजिनल नहीं हो सकते जब तक खोने के लिए तैयार न हों, देवा का किरदार गहरा, खतरनाक, लेकिन फिर भी नाज़ुक और शालीन था। ये नया किरदार कौन होगा? अभी तक कोई अंदाज़ा नहीं, लेकिन खुद को फिर से तलाशने का ये सफर कितना खूबसूरत है!

किरदार को लेकर इशारा करते हुए लिखा, “90 के दशक के खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं। फिल्म देवा जाने-माने मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की निर्देशित है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म लगभग एक साल बाद सुपरस्टार शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऐसे में अगर शाहिद कपूर का नया लुक देखकर परेशान हैं तो उन्होंने ये लुक अपनी नई फिल्म के लिए धारण किया है।
  • शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज बॉलीवुड की सफल डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी है, जिनकी फिल्में देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड रहते हैं।
  • ये जोड़ी एक बार फिर से गैंगस्टर ड्रामा के लिए साथ आ रही है, जिस कारण फैंस के दिलों में काफी उत्साह है।

Related Articles

Back to top button