कुढ़नी चुनाव में मुस्लिम वोटरों को साधने पहुंचे शाहनवाज हुसैन
Shahnawaz Hussain came down to help Muslim voters in Kudni elections
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र आगामी उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। जिसको लेकर हर पार्टी के बड़े बड़े नेता मैदान में चुनाव प्रचार के लिए उतर आए हैं अगर हम बीजेपी की बात करें तो कुढ़नी से बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता के पक्ष में प्रचार करने खुद शाहनवाज हुसैन कुढ़नी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने राजद और जदयू को लेकर कहा कि ये दल मुस्लिम समुदाय को अपनी जागीर न समझें. कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव को लेकर मतदान की तारीखे जैसे जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र में नेताओं का दौरा तेज होता जा रहा है । कुढ़नी में रोजाना कई बड़े नेता जनसम्पर्क के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कुढ़नी के मुस्लिम बहुल इलाका चैनपुर बंगरा पहुंचेशा। हनवाज हुसैन वहां पहुंच कर विपक्ष पर बरसे उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को अपनी जागीर समझना छोड़ देना चाहिए शाहनवाज हुसैन ने कहा, राजद- जदयू के लोग मुस्लिम को अपनी जागीर समझ बैठे हैं, लेकिन काम करने से वोट मिलता है, सिर्फ कहने से नहीं। इस दौरान शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि राजद- जदयू का साथ कब तक है ये पता नहीं.शाहनवाज हुसैन ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सेमीफाइनल वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हर चुनाव का अपना मुद्दा और स्तर होता है। कुल मिलकर सभी पार्टियां अपनी जगह बनाने में लगी हैं लेकिन आठ दिसंबर को पता चल जाएगा कि चुनाव परिणाम क्या है?शाहनवाज हुसैन ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में हमलोग 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी इतना ही नहीं उन्होंने 2024 में PM को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की बात कह दी। अगर हम कुढ़नी को चुनावी समीकरण से देखे तो कुढ़नी में भूमिहार, कोइरी, मल्लाह, यादव वोटरों की संख्या अच्छी खासी है। मुसलमान और वैश्य वोटरों की अच्छी पकड़ है कहीं न कहीं इसका असर चुनावों में देखने को मिलेगा।