शाहरुख खान ने इस साल 92 करोड़ का दिया टैक्स, लिस्ट में कई दिग्गज सितारे शामिल 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी एक्टिंग की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है...

4PM न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी एक्टिंग की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है। लिस्ट के अनुसार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नेट वर्थ 7300 करोड़ हैं। अब किंग खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में एक्टर का नाम सबसे ऊपर है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार एक्टर ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। जबकि साउथ से सुपरस्टार थलपति विजय का लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने पिछले साल पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज दी थी। पठान पिछले साल की शुरूआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने धूम मचा दिया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

जानिए टॉप 5 की लिस्ट

  • शाहरुख खान के बाद साउथ स्टार थलपति विजय ने इस साल 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।
  • बॉलीवुड के सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये का टैक्स भरा, भाईजान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
  • सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
  • पांचवें नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली है, जिसने 66 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है।

अजय देवगन कितना टैक्स भरा

  • अजय देवगन ने जहां 42 करोड़ रुपये का टैक्स भरा, जबकि रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है।
  • वहीं, ऋतिक रोशन ने 28 करोड़ रुपये और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 26 करोड़ का टैक्स चुकाया।
  • इसके अलावा करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर ने 14 करोड़ का टैक्स पे किया है।
  • लिस्ट में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button