अतीक अहमद का करीबी शाकिर हुआ गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस को थी तलाश

लखनऊ। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद के मददगार और वांटेड अभियुक्त शाकिर को कल गिरफ्तार कर लिया है, जहाँ पुलिस ने शाकिर के पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं गिरफ्तारी के बाद शाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को यह कामयाबी ऑपरेशन जिराफ के तहत मिली है। वहीं पुलिस ने बताया कि शाकिर 120 फीट रोड पर मौसम विहार अपार्टमेंट के सामने खड़ा था, तभी एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। बता दें कि प्रयागराज में माफियाओं के कब्जे से ज़मीनों पर अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस माफियाओं के अवैध कब्जे का पता लगाकर उसको कब्ज़ा मुक्त कराएंगी, इसके अलावा उन शूटरों और गैंगस्टर का पता लगाएंगी जो माफियाओं के इशारों पर किसी भी वारदात को अंजाम देते हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य और एक लाख रुपए के इनामी अपराधी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज के पूरामुफ्ती के रहने वाले अपराधी सद्दाम को 27/28 सितंबर की दरमियानी रात करीब दो बजे दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button