शरद पवार को नगालैंड में मिली सफलता

Sharad Pawar got success in Nagaland

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

नगालैंड विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी छह सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है। नगालैंड में मिली इस सफलता से शरद पवार काफी खुश हैं। वहीँ अगर हम महाराष्ट्र की बात करते है तो यहां  दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी दो सीटें जीतने में कामयाब हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है। वहीँ  60 सीटों में से 37 सीटों पर उसे जीत मिलती दिख रही है। इसमें से 25 एनडीपीपी को तो बीजेपी को 12 मिलती दिख रही है। यहां सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी 6 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन एक भी नहीं जीत पाई थी। सभी सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी. वहीं बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और इसमें से 12 पर बाजी मारी थी. कांग्रेस ने 18 सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला था. चुनाव आयोग के ताजा आकंड़ों के अनुसार कांग्रेस के लिए इस बार भी यह ही स्थिति रहने वाली है।

Related Articles

Back to top button