मानसून से पहले कर ली जाए नाली-नालों की सफाई : शर्मा
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
लखनऊ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगरीय निकायों में नागरिक सुविधाएं बढ़ाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मानसून के आने से पहले ही पानी के निकास की अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। सभी नाली-नालों की बेहतर सफाई की जाए, जिससे कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो। नगरीय निकाय निदेशालय में अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में मंत्री ने पिछले एक माह से चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण तथा कायाकल्प कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कई स्थानों पर चल रहे कार्यों को ऑनलाइन देखा तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले नालों में जमा सिल्ट की निकासी के साथ चोक करने वाले पदार्थों को पूरी तरह से हटाया जाए। उन्होंने नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा उठान एवं इसके निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था के साथ सीवर सफाई व नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों को अपना मोबाइल नंबर 24 घंटे सातों दिन चालू रखने के भी निर्देश दिए हैं। मंत्री ने गलियों, पार्कों, सड़कों व फुटपाथों की नियमित सफाई करने तथा इनके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने शहरों की शोभा बढ़ाने व हरियाली के लिए सभी खाली जगहों पर पौधारोपण तथा हरी घास लगाने पर भी बल दिया। इन सभी कार्यों के लिए सामाजिक संस्थाओं या फिर स्वयंसेवी संस्थाओं से भी संपर्क कर उनका सहयोग लेने का आग्रह किया है। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, विशेष सचिव इन्द्रमणि त्रिपाठी, निदेशक शकुंतला गौतम के अलावा जिलों के अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल शामिल हुए।
कुरीतियों से लड़े, आगे बढ़े महिलाएं : अर्पणा
लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यक्रम में एक बार फिर सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने स्पष्ट किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर और पार्टी की नीतियों को देखकर ही मैंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। अपर्णा ने कहा कि मैं भाजपा में इसलिए नहीं आई हूं कि मेरी परिवार से कोई लड़ाई थी या मैं परिवार से लड़ना चाहती थी, बिल्कुल नहीं। मैं कोई लड़ाकू नहीं हू, मैं लड़ना नहीं चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि विचार सापेक्ष राजनीति के लिए लोग आगे आए, युवा और महिलाएं आए। हम सब लड़ने के लिए नहीं बने हैं। हम क्यों लड़े आपस में? हम सब कुरीतियों से लड़े, हम लोग कोई बहुबली तो हैं नहीं। मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यक्रम में नारी शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह में अपर्णा बिष्टï यादव बोल रही थी। उन्होंने कहा कि महिलांए जो देखते ही समझ जाती है, यह व्यक्ति हमारे लिए कैसा होगा, उसकी नजर कैसी है, इसका भाव कैसा है, इसका आचरण कैसा होगा। यह महिलाओं को भली भांति अवगत हो जाता है। अपर्णा ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तभी महिलाओं ने यह सोच लिया था कि देश के लिए उचित प्रधानमंत्री कौन होगा? बिष्ट ने कहा कि विचारों की सापेक्षता के अधिकृत ही भाजपा ज्वाइन किया था।