शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलने के लिए एक और नए शब्द का इस्तेमाल किया

Shashi Tharoor used another new word to attack BJP

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। अपनी अंग्रेजी से लोगों को डिक्शनरी निकालने पर मजबूर करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलने के लिए एक और नए शब्द का इस्तेमाल किया है। बीजेपी पर हमला करते हुए शशि थरूर ने #Allodoxaphobia शब्द को ट्वीट किया।

रविवार को इस शब्द को ट्वीट करते हुए थरूर ने इसे ‘word of the day’ बताया। शशि थरूर ने न सिर्फ इस शब्द को ट्वीट किया, बल्कि इसका मतलब भी बताया। उन्होंने बताया कि एलोडोक्साफोबिया शब्द का मतलब होता है ‘विचारों का बेवजह डर।

इस शब्द का इस्तेमाल कैसे करना है, इसका उदाहरण देते हुए थरूर ने लिखा, ‘यूपी में बीजेपी की सरकार लोगों पर देशद्रोह और यूएपीए के केस दर्ज कर रही है, क्योंकि वो एलोडोक्साफोबिया से ग्रसित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button