भविष्य के सपने दिखाए, आज का हाल नहीं बताया : शत्रुघ्न
- टीमएसी सांसद ने बजट पर उठाए सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अंतरिम बजट को भविष्यवादी बजट बताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जुबानी निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाए कि बजट भविष्यवादी है। सब कुछ 2047 के लिए है मगर आज के लिए क्या है? आप चार वर्गों के बारे में बात करते हैं।
महिला, गरीब, किसान और युवा लेकिन आपने इनके लिए क्या किया है? क्या यह बजट रोजगार बढ़ाने या दोगुणा करने के बारे में और किसान की आय बढ़ाने को लेकर कुछ कहता है? वैसे, एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने हेल्थकेयर बजट और लड़कियों के लिए टीकाकरण पहल पर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा, कि यह अच्छा है कि 9 से 14 साल की लड़कियों में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के लिए मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी।
हालांकि, उन्होंने व्यापक हेल्थकेयर कवरेज के बारे में चिंता व्यक्त की और सवाल किया कि क्या सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा का कोई प्रावधान है?