शेख हसीना ने अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- आप सब कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं

बांग्लादेश में अभी तक हिंसा जारी है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार (11 अगस्त) को अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है..

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बांग्लादेश में अभी तक हिंसा जारी है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार (11 अगस्त) को अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुझे सत्ता से हटाने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। उन्होंने अमेरिका पर उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि शेख हसीना ने कहा है कि सेंट मार्टिन द्वीप नहीं देने के कारण ही अमेरिका ने उन्हें सत्ता से हटाने की योजना बनाई थी। ऐसे में उनका कहना है कि इस द्वीप के मिलने से अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर प्रभाव जमाने में मदद मिल सकती थी। हसीना ने अपने देश के लोगों को आगाह किया और कहा कि आप सब कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं।

आप सब कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं: शेख हसीना

अभी भारत में रह रहीं शेख हसीना का कहना है कि सेंट मार्टिन द्वीप न सौंपने के कारण अमेरिका ने उन्हें सत्ता से बेदखल कराया है। शेख हसीना का कहना है कि सेंट मार्टिन द्वीप मिल जाने के बाद बंगाल की खाड़ी पर अमेरिका का प्रभाव बढ़ जाता है।

Related Articles

Back to top button