आदित्य ठाकरे से डरे शिंदे और अजित पवार: शिवसेना यूबीटी

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में बाघ शावकों के नामकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद तब राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। इस कार्यक्रम में नामकरण के लिए निकाली गई एक पर्ची वापस ले ली गई फिर दूसरी पर्ची निकाली गई। बताया जा रहा है कि जो पर्ची वापस ली गई, उसमें आदित्य नाम लिखा था इसलिए दूसरी पर्ची निकाली गई। इस पर शिवसेना (यूबीटी) ने निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे सरकार आदित्य ठाकरे के नाम से डरी हुई है।
विपक्षी नेताओं ने इस नाम को आदित्य ठाकरे से जोड़ा है जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री थे। छत्रपति संभाजीनगर में शावकों के नामकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के वन मंत्री मुनगंटीवार को दो नर और एक मादा शावक के नामकरण करना था।

कोई आदित्य को नहीं रोक सकता : दानवे

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे और शिवसेना (यूबीटी) ने कहा, चाहे यह दुनिया (आदित्य ठाकरे का जिक्र करते हुए) हो या आसमान (सूर्य को भी आदित्य कहते हैं), कोई भी आदित्य को नहीं रोक सकता। यह सरकार उनके नाम से भी डरी हुई है।

 

Related Articles

Back to top button