शिंदे गुट ने मराठी अस्मिता को मिट्टी में मिलाया: संजय राउत

शिवसेना का सीटों पर समझौता पर सवाल, शिवसेना यूबीटी बोली- भाजपा के सामने पूरी तरह झुके

महाराष्ट्र में रार : बीएमसी चुनावों केचलते अब वहां पर सियासी वार-पलटवार जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों केचलते अब वहां पर सियासी वार-पलटवार जारी है। इस बीच सीटों के बटवारे को लेकर पार्टियों में मतभेद भी सामने आ रहे हंै। उधर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए महायुति द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा के बाद, यूबीटी शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि शिंदे सेना भाजपा के सामने झुक गई है।
उपमुख्यमंत्री शिंदे पर कटाक्ष करते हुए राउत ने कहा कि उनका गुट भाजपा द्वारा आवंटित सीटों पर चुनाव लड़ेगा। महायुति ने सोमवार को आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला अंतिम रूप दिया। भाजपा 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा, अब तक शिवसेना भाजपा को सीटें देती रही, लेकिन अब अमित शाह की वजह से शिवसेना को सीटें मिल रही हैं। पिछले 60 वर्षों में शिवसेना ने मुंबई में कभी किसी के सामने घुटने नहीं टेके और न ही समझौता किया, लेकिन एकनाथ शिंदे का गुट अमित शाह के पास चला गया है; यह शर्मनाक है। एकनाथ शिंदे का गुट भाजपा द्वारा दी गई सीटों पर चुनाव लड़ेगा। यह मेरे लिए चौंकाने वाला है… यह मराठी लोगों के लिए दुर्भाग्य है। यह कटाक्ष तब आया जब शिवसेना अपने सहयोगी भाजपा की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

बीएमसी चुनावों के लिए मुंबई कांग्रेस की पहली सूची, 87 उम्मीदवारों का ऐलान

भारतीय राष्ट्रय कांग्रेस ने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए 87 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। बीएमसी सहित महाराष्ट्र के सभी नगर निगमों के चुनावों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा। परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इसमें माहिम विधानसभा सीट के तहत आने वाली वार्ड नंबर 192 भी शामिल है। सूत्रों की मानें तो इस सीट से राज ठाकरे ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है और रविवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की चर्चाओं और बैठकों के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। बीएमसी की 227 सीटों में से कांग्रेस 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, वीबीए 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

मनसे व शिवसेना यूबीटी 140 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

राउत ने यह भी घोषणा की कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन करने वाली शिवसेना (यूबीटी) बीएमसी चुनावों में लगभग 140 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने एनसीपी-एससीपी के साथ गठबंधन का भी संकेत दिया। शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि हम लगभग 140 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि राज ठाकरे की पार्टी बड़ी संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम एनसीपी (शरद पवार गुट) को भी सीटें दे रहे हैं। बीएमसी चुनावों से पहले ठाकरे बंधुओं उद्धव और राज ने हाथ मिला लिया है, जिससे भूमिपुत्र का मुद्दा फिर से गरमा गया है। वहीं, एनसीपी-एससीपी ने को मुंबई के सात वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसी बीच, अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के एक दिन बाद 27 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की।

पंजाब विस का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: शिवराज सिंह

विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम के विरोध में एक दिन का सत्र बुलाने पर भाजपा ने आप को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा द्वारा विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम के विरोध में एक दिन का सत्र बुलाकर प्रस्ताव पारित करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम भारत के संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध है। इस मुद्दे पर बोलते हुए चौहान ने कहा कि लोकसभा में इस विधेयक पर विस्तार से चर्चा हुई थी और सरकार ने इसे पारित करने से पहले बहस के लिए पर्याप्त समय दिया था।
चौहान ने कहा कि लोकसभा में इस विधेयक पर आठ घंटे से अधिक समय तक बहस हुई। मैं प्रत्येक सांसद के सुझावों को नोट कर रहा था। मैंने विपक्षी दलों से पहले ही कह दिया था कि आपको मेरी प्रतिक्रिया सुननी चाहिए, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और केवल हंगामा किया। मुझे बोलने से रोकने का प्रयास किया गया। संसद की मर्यादा का उल्लंघन हुआ, लेकिन फिर भी मैंने दृढ़ता से अपना पक्ष रखा। केंद्रीय मंत्री ने संसद द्वारा पारित कानून का विरोध करने के लिए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के उद्देश्य पर भी सवाल उठाया और जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाई संवैधानिक सिद्धांतों को कमजोर करती है। उन्होंने आगे कहा कि आज पंजाब में एक दिवसीय सत्र चल रहा है, और इसके एजेंडे में संसद द्वारा पारित इस कानून पर चर्चा करना शामिल है। संसद में कानून बन चुका है, और विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करना हमारी संघीय संरचना की मूल भावना के विरुद्ध है।

पीएम मोदी से मिले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

बंगाली भाषी लोगों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बंगाली बोलने वाले लोगों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी ने प्रधानमंत्री से ऐसे हमलों को रोकने में मदद करने के लिए दखल देने की अपील की, उन्होंने कहा कि इससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा हो सकती है।
चौधरी ने पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, उनका (पश्चिम बंगाल के लोग) इकलौता अपराध यह है कि वे बंगाली भाषा बोलते हैं, जिसे संबंधित प्रशासन अक्सर पड़ोसी बांग्लादेश के लोगों के रूप में गलत समझता है और उन्हें घुसपैठिया माना जाता है। अधीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मुस्लिम आबादी ज़्यादा है और वे बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं और देश के अन्य हिस्सों में ऐसे हमलों के कारण इन इलाकों में समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है।कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से देश के अन्य हिस्सों से आए प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव, हिंसा और उत्पीडऩ के खिलाफ सभी राज्य सरकारों को संवेदनशील बनाने का आग्रह किया है। पश्चिम बंगाल प्रवासी कल्याण बोर्ड ने यह भी कहा है कि उसे 10 महीनों में उत्पीडऩ की 1,143 शिकायतें मिली हैं। जिसमें ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों के मामले हैं।

पूर्व पीएम के बेटे एचडी रेवन्ना रेप केस से बरी

स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरु। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 2024 में दर्ज सेक्सुअल असॉल्ट केस में जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को बरी कर दिया है। कोर्ट ने आरोप दर्ज करने में हुई देरी को आधार मानकर आईपीसी की धारा 354 के तहत आरोप हटा दिए हैं। पहले हाई कोर्ट ने आईपीसी की धारा 354 के तहत आरोप रद्द कर दिए थे, अब पूरी तरह से बरी कर दिया गया है।
यह मामला पिछले साल काफी सुर्खियों में रहा था, क्योंकि रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता हैं। प्रज्वल इस समय रेप और सेक्स वीडियो केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। स्पेशल कोर्ट ऑफ पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने सुनवाई के बाद कहा कि शिकायत और केस दर्ज करने में काफी देरी हुई थी। इसी आधार पर कोर्ट ने आईपीसी की धारा 354 (सेक्सुअल हैरेसमेंट) के तहत लगे आरोपों को हटा दिया. जज केएन शिवकुमार ने साफ कहा कि यह मामला देरी को माफ करने के योग्य नहीं है, इसलिए कोर्ट आरोपी के खिलाफ संज्ञान लेने से इनकार करता है।
शिकायत करने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि वह 2019 से 2022 तक होलेनरसीपुर के एक गल्र्स हॉस्टल में किचन असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थी। उसने दावा किया कि इस दौरान उसे रेवन्ना के घर के कामों के लिए भी इस्तेमाल किया गया। महिला ने कहा कि 2020 में रेवन्ना ने उसे तब परेशान किया जब घर पर कोई नहीं था साथ ही, उसके बेटे प्रज्वल पर भी यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया।

अल्मोड़ा-रामनगर जा रही बस खाई में गिरी, 7 यात्रियों की मौत

राहत-बचाव कार्य जारी, घायलों को अस्पताल भेजा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विनायक के समीप सैलापानी बैंड के पास मंगलवार सुबह आठ बजे एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। रामनगर जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 से यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। बस संख्या यूके 07 क्क्र 4025 मंगलवार सुबह छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर को निकली। सुबह आठ बजे सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कई छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। खाई की गहराई अधिक होने के कारण राहत-बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, फिर भी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया। अब तक अधिकांश शवों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है। मृतकों की पहचान और पते की पुष्टि का कार्य जारी है।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किए जाने की तैयारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुंबई बस हादसे में चार मरे

मुंबई बस हादसे का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि कुछ यात्री सडक़ किनारे खड़े थे, तभी अचानक एक बस पीछे हटी, जिससे घबराहट फैल गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इस घटना में सोमवार देर रात चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पास की एक टेक्सटाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में, लोग अलग-अलग दिशाओं में भागते हुए दिख रहे हैं, जब बस उन्हें कुचल देती है, और कुछ लोग उसके पहियों के नीचे आ जाते हैं। यह हादसा उपनगरीय भांडुप (पश्चिम) में व्यस्त स्टेशन रोड पर रात करीब 10 बजे हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और हादसे के सिलसिले में स्नढ्ढक्र दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button