शिंदे रावण और खोखासुर की तरह: उद्धव ठाकरे

सीएम के बयान से भडक़ी शिवसेना-यूबीटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। पिछली बार की इस बार की दशहरा रैली में शिवसेना के दो गुटों की तरफ से जुबानी हमले हुए। एकनाथ शिंदे ने आजाद मैदान में कहा कि उद्धव ने बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचाराधारा को दफना दिया। वे जरूरत पडऩे पर हमास से भी गठबंधन कर सकते हैं।
शिंदे के इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) भडक़ गई हैं तो वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने शिवसेना से बगावत करने वालों की तुलना रावण से की और खोखासुर (रुपये में बिकने वाले) वालों ने रावण जैसा कृत्य किया। उसने मां सीता का अपहरण किया था। इन लोगों पहले शिवसेना को हाईजैक किया फिर धनुष वाण भी लेकर गए लेकिन जिस तरह से हनुमान जी ने रावण की सोने की लंका जलाई थी उसी प्रकार से हमारे पास धधकती हुई मशाल (शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे का चुनाव चिन्ह) है। जो जलाकर खाक कर देगी। ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में उद्धव ने अपने भाषण में यूं तो एकनाथ शिंदे समेत छोड़ कर गए नेताओं पर कई हमले बोले लेकिन सोशल मीडिया में उनके कमला पसंद वाले बयान की खूब चर्चा हो रही है। पिछली बार उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को बगावत करने पर उनकी तुलना कटप्पा के की थी। तब शिंदे ने कहा था कि हर किसी का आत्मसम्मान होता है। कटप्पा का भी। इस बार उद्धव ठाकरे ने अलग तरीके से शिंदे को निशाने पर लेते बीजेपी पर कड़ा वार किया है। बाल ठाकरे बीजेपी को कमली बाई (कमल वाली पार्टी बोलते थे)। उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में आपने वो अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार वाला विज्ञापन देखा होगा। वे दो उंगली उठाकर कमला पंसद का प्रचार करते हैं। उन्हें कमला पसंद है। तो इनको (शिंदे समर्थकों और अजित समर्थकों) को कमल पसंद है। लोगों की अपनी-अपनी पसंद है।

Related Articles

Back to top button