Shiv Sena UBT News : ‘BJP के 12 नेता उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं’, शिवसेना यूबीटी के दावे से महाराष्ट्र में सनसनी

आनंद दुबे ने कहा, ''हकीकत ये है कि बीजेपी के एक दर्जन नेता जो असंतुष्ट हैं, वो हमलोगों के संपर्क में हैं. वो घुटन महसूस कर रहे हैं. सत्ता तो है, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में सियासी हंगामें के बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यानी यूबीटी ने चौंकाने वाला दावा किया है. यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बीजेपी के कई नेता उद्धव ठाकरे के साथ आना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल के दावों पर सवाल किया था. पाटिल ने कहा है, ”उद्धव ठाकरे की पार्टी महायुति में आना चाहती है, लेकिन हम उन्हें नहीं लेंगे.”

उन्होंने कहा, ”मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है. चंद्रकांत पाटिल को ये सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी में कितना कलह है. महायुति में कितना मनमुटाव है. अजित पवार अलग भाग रहे हैं. एकनाथ शिंदे उनकी शिकायत कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस दोनों पर लगाम लगाए हैं.”

आपको बता दें,कि आनंद दुबे ने कहा, ‘‘हकीकत ये है कि बीजेपी के एक दर्जन नेता जो असंतुष्ट हैं, वो हमलोगों के संपर्क में हैं. वो घुटन महसूस कर रहे हैं. सत्ता तो है, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो रहा है. वो चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे से जुड़ें. फिलहाल हमलोगों ने अभी दरवाजे बंद रखे हैं. हमारे कार्यकर्ता जोश में हैं, उन्हें हम प्राथमिकता देंगे. बहुत जल्द बीजेपी में भगदड़ मचेगी. ”

Related Articles

Back to top button