शिवराज सबसे झूठे कृषि मंत्री: पटवारी

- पीसीसी अध्यक्ष बोले- देश में घट गया उत्पादन
- बोले- जातिगत जनगणना को लेकर मप्र कांग्रेस चलाएगी अभियान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश का उत्पादन कम हुआ है, 12 से 10 प्रतिशत पर आया है। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को सबसे ज्यादा झूठा बताया है। पटवारी ने कहा कि शिवराज सबसे अधिक झूठ बोलने वाले नेता है। गूगल मे सर्च करो तो पांच लोगों मे उनका नाम आता है। 2011 में यूपीए सरकार ने जनगणना करने की बात की। राहुल गांधी हमेशा देशहित में काम करते है। धान के समर्थन मूल्य गैस सिलेंडर के मूल्य का क्या हुआ। आज सभी किसान परेशान हो रहे है।
केंद्र सरकार द्वारा एक दिन पहले देश भर में जातिगत जनगणना को लेकर घोषणा के बाद कांग्रेस इसे अपनी जीत बता रही है। इसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस जातिगत जनगणना को लेकर अभियान चलाएगी। 3 से 10 मई तक जिलों में रैलियां करेंगे। 10 से 20 मई तक विधानसभा में जातिगत जनगणना की रैलियां निकाली जाएगी। इसके बाद डोर टू डोर संपर्क करेंगे। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। पटवारी ने बताया कि जून में राजधानी भोपाल में बड़ी रैली की जाएगी। जिसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।
पटवारी ने गिनाए बीजेपी नेताओं के बयान
पीसीसी चीफ ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा था कि जातियों की बात करना पाप है। जो जातियों की बात करता है, वह पापी आदमी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा था बटोगे तो कटोगे। यह बयान भी जातिगत जनगणना के खिलाफ ही दिया था। केन्द्र सरकार के बहुत समझदार मंत्री नितिन गडकरी हैं, उन्होंने कहा था जो करेगा जात-पात की बात, उसको मैं मारूंगा लात। हमारे शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव ने भी ऐसी बातें कहीं हैं। मोहन यादव ने तो चार जातियां बताईं थीं। उन्होंने कहा था देश में चार जातियां हैं, किसान, युवा, गरीब और महिला। ये भी उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर क्रिटिसिज्म ही किया था।
भोपाल के सांसद को बताया सर्कस में काम करने वाला
पटवारी ने भोपाल से सांसद आलोक शर्मा के नसबंदी वाले बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि आलोक शर्मा आप सांसद हो या सर्कस में काम करने वाले हो। जिस रेस्टोरेंट में काम हो रहा था उसपर बुलडोजर क्यों नहीं चला, जांच हो जाएगी तो भाजपा नेता निकलेंगे। वहीं पीसीसी चीफ ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



