धीरेंद्र शास्त्री को चुनैती देने वाले श्याम मानव को खतरा, नागपुर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Threat to Shyam Manav who challenged Dhirendra Shastri, Nagpur police increased security

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।धीरेंद्र शास्त्री के उपर सवाल उठाने वाले और चुनौती देने वाले श्याम मानव को अब लगातार फोन के जरिये धमकियां मिल रहीं हैं। जिसके चलते अब नागपुर पुलिस ने उनके लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आपने चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनपर अंध विश्वास फैलाने का आरोप लगा था। बता दें धीरेंद्र शास्त्री इसी महीने वह नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र कथा’ करने गए थे. लेकिन यहां उन्हें अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने खुला चैलेंज दिया कि धीरेंद्र शास्त्री उनके सामने अपनी सिद्धियां करके दिखाएं. कहा गया कि ऐसा कर देंगे तो शास्त्री को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे। लेकिन  मामला तब तूल पकड़ने लगा जब धीरेंद्र शास्त्री ने निर्धारित समय से पहले ही कथा समाप्त कर दी थी, और वहां से भाग निकले थे। इसे लेकर दावा किया गया कि धीरेद्र शास्त्री ने डरकर कथा जल्दी समाप्त कर दी. कहा गया कि धीरेंद्र शास्त्री डर गए. उधर धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से बताया गया कि कार्यक्रम में कटौती पहले से ही तय थी.धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों पर सवालों के बीच उनके समर्थन में बहुत सी आवाजें सामने आई हैं. लेकिन इस बीच धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों में सबसे बड़ी आवाज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की है. शंकराचार्य ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री में इतना ही चमत्कार है तो जोशीमठ में हो रही तबाही को रोककर दिखाएं।

Related Articles

Back to top button