गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री बैन करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi furious over banning documentary on Gujarat riots

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में 2002 में हुए गुजरात दंगों को दिखाया गया है। जिसे भारत में दिखाने पर बैन लगा दिया गया है। इसी के चलते एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2002 के गुजरात दंगों खिलाफ सरकार की कार्रवाई की आलोचना की है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी रविवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली है। बता दें बीबीसी ने हाल ही में दो भाग में गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इंडिया : द मोदी क्वेशन’ रिलीज की है। अभी इसका पहला भाग ही रिलीज किया गया है। लेकिन भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगा दी है। ओवैसी ने सरकार के इसी कदम की आलोचा करते हुए कहा, आप लोग देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की चर्चा हो रही है, जो गुजरात दंगों के समय मुख्यमंत्री थे। मोदी सरकार ने एक कानून के आधार पर डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक कर दिया है, जो औपनिवेशिक काल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने पूछा, जब दंगे हुए थे, तब क्या आप मुख्यमंत्री नहीं थे। बिल्किस बानों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया..एक कांग्रेस सांसद (एहसान जाफरी) की हत्या कर दी गई। ओवैसी ने आगे कहा, ”लेकिन महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे पर एक फिल्म बनाई जा रही है… क्या भारत के प्रधानमंत्री इस फिल्म पर बैन लगाएंगे? उन्होंने आगे कहा कि जी-20 के पोस्टरों पर लोकतंत्र का समर्थन किया जा रहा है.. लेकिन यूट्यूब प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं। कांग्रेस और टीएमसी के नेताओं ने सबसे पहले पहले डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया था, जबकि केंद्र सरकार ने इसे प्रोपेगैंडा पीस कहकर खारिज कर दिया था। फिलहाल उन यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया गया है जिन्होंने ये डॉक्यूमेंट्री अपलोड की थी।

Related Articles

Back to top button