क्रिकेट के खेल से छक्कों को ही बैन कर दिया गया है
क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम...
4PM न्यूज़ : इंग्लैंड में स्थित साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों को सिक्स लगाने से बैन कर दिया है. इस प्रतिबंध के पीछे काफी दिलचस्प किस्सा छुपा हुआ है. यह फैसला तब लिया गया है जब मैदान के आसपास रह रहे लोगों ने अपनी प्रॉपर्टी को को नुकसान होने का हवाला देकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके अलावा मैच देखने आए लोगों को चोट लगने के केस और गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के केस बढ़ते ही जा रहे हैं.
इस समस्या से निजात पाने के लिए इस क्रिकेट क्लब ने एक अजीब नियम बना डाला है. जब भी कोई खिलाड़ी पहला सिक्स लगाएगा, उसे वॉर्निंग के तौर पर देखा जाएगा और जिस टीम के खिलाड़ी ने छक्का लगाया है उसे कोई रन नहीं मिलेंगे. वहीं उसके बाद लगने वाले छक्कों पर खिलाड़ियों को आउट करार दे दिया जाएगा. क्लब के कोषाध्यक्ष ने भी इस मामले का संगयान लिया है.
इस नए और अजीब नियम के सामने आने के बाद खिलाड़ी निरंतर विरोध जता रहे हैं. एक बल्लेबाज ने कहा कि छक्के लगाना इस खेल की पहचान है, इसे भला कैसे बैन किया जा सकता है. यह भी दावा किया गया कि क्रिकेट मैचों से रोमांच को बाहर करने की कोशिश की जा रही है.