साउथ एक्टर राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस दिन होगी रिलीज
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-4.28.04-PM.jpeg)
4PM न्यूज नेटवर्क: साउथ के जानें मानें सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ लंबे वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। हालांकि अब फिल्म की रिलीज में कुछ ही घंटे बाकी हैं। बता दें कि 10 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन ‘गेम चेंजर’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने फैन्स के लिए फिल्म का मेकिंग वीडियो शेयर कर दिया है। एक मिनट 35 सेकंड की मेकिंग वीडियो में फिल्म के कई बड़े एक्शन सीन्स शूट होते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज से पहले से ही चर्चा में
‘गेम चेंजर’ का निर्देशन शंकर ने किया है और इसमें राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे हैं। इस फिल्म में कियारा अडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि ‘गेम चेंजर’ अपनी रिलीज से पहले से ही चर्चा में हैं। इसके पीछे की वजह फिल्म का भारी भरकम बजट भी हैं, राम चरण की ‘गेम चेंजर’ 450 करोड़ की बड़ी लागत के साथ बन रही है, इस फिल्म के जरिए कियारा आडवाणी अपना साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं, फिल्म के गानों पर ही करोड़ों का खर्चा किया गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- फिल्म ‘गेम चेंजर’ से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं।
- RRR की रिलीज के 3 साल बाद राम चरण अपनी लीड फिल्म लेकर आ रहे हैं।
- इस फिल्म के जरिए कियारा आडवाणी अपना साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं।