05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 देश और दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और संस्थान महाकुंभ के विभिन्न पहलुओं पर शोध करेंगे। शोध के परिणाम न केवल महाकुंभ के आयोजन को और बेहतर बनाएंगे बल्कि इसके दूरगामी सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को भी समझने में मदद करेंगे। बता दें कि महाकुंभ मेले को 2017 में यूनेस्को द्वारा अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया गया है।
2 मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ की यातयात व्यवस्था सुगम व सुदृण बनाने को लेकर शहर के कई चौराहों का विभागीय अफसरों के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने LDA की ओर से निर्माणधीन चौराहों के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
3 यूपी में इन दिनों वक़्फ़ की जमीन को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच सीएम योगी बयान पर AIMIM नेता आसिम वकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. AIMIM नेता आसिम वकार ने अपने बयान में कहा कि, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही विभाग के लोगों को भू-मफिया बता रहे हैं और अपने ही सरकार के अधीन चलने वाले वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड बता रहे हैं।
4 महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में महाकुंभ दौरान योगी सरकार ने डबल इंजन सरकार की साढ़े सात वर्ष की उपलब्धियों की ब्रांडिंग के लिए बड़ी तैयारियां की हैं। सरकार ने जो बुकलेट तैयार की है उसकी टैगलाइन सुशासन विकास व रोजगार दिया गया है। इसके कवर पेज पर गंगा जी का पूजन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर दी गई है।
5 उत्तराखंड जनकल्याण समिति की ओर से बरेली में आयोजित उत्तरायणी मेले में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लैंड जेहाद बड़ी समस्या थी इसपर अंकुश के लिए कानून के तहत पांच हजार एकड़ जमीन कब्जामुक्त कराई। वहीं, थूक जेहाद पर भी कार्रवाई की। क्योंकि दुनिया भर में देवभूमि शुद्धता के लिए पहचानी जाती है। लिहाजा थूक जेहाद पर कार्रवाई का नियम बनाया।
6 गाजियाबाद के वीआईपी इलाके में देर रात हुई डकैती से हड़कंप मच गया है। और सवाल सरकार पर उठने लगे हैं, ऐसे में विधायक नंदकिशोर गुर्जर डकैती पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. करोड़ों रुपये की इस डकैती को लेकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले में हर संभव मदद देने और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
7 कोरोना वायरस के बाद अब एचएमपीवी वायरस ने लोगों की चिंता बड़ा दी है। बता दें कि चीन से आये इस वायरस ने अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दस्तक दे दी है। शहर की एक महिला की जांच के बाद निजी लैब ने उन्हें एचएमपीवी पॉजिटिव करार दिया है।महिला को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से रात 11 बजे बलरामपुर अस्पताल में एडमिट किया गया। निजी लैब की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। आगे की जांच के लिए सैंपल को केजीएयू भेजा गया है।
8 यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ मेला 2025 के लिए की जा रही स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारी 125 रोड एम्बुलेंस में पंद्रह एएस उन्नत जीवन समर्थन प्रणालियाँ हैं। इसके अलावा, हमने AIR एम्बुलेंस के साथ-साथ सात रिवर एम्बुलेंस भी लगाई हैं, जिन्हें आप आज देखेंगे और कल से छह और AIR रिवर एम्बुलेंस आएँगी। सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किये हैं. सुरक्षा के साथ-साथ इस मेले को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सरकार ने सभी प्रावधान पूरे कर लिये हैं.
9 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह का निधन हो गया, उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. राजपाल सिंह का पार्थिव शरीर जब सैफई लाया गया तो गांव में गम का माहौल छा गया. सैफई में कन्नौज सांसद अखिलेश यादव, सपा नेता रामगोपाल यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
10 समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को आज फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ लाया गया। रमाकांत यादव एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से निकलते ही उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है। साथ ही जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना-पीना दिया जाता है।