‘वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में निकल रही कमल की पर्ची’, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
'Lotus slip coming out in VVPAT after pressing cycle button during voting', SP complains to Election Commission
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी दौरान समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। सपा का आरोप है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन।@ceoup @ECISVEEP @DmSambhal @SaharanpurDm
@dmupsha pic.twitter.com/Erq46khRW3— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
समाजवादी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं। वहीं, बूथ संख्या-403 पर मुस्लिम वोटरों को वापस भेजा जा रहा है कि आपके वोट पड़ चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।