सपा नेता राजीव राय ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- आत्मचिंतन करें प्रधानमंत्री

सपा नेता राजीव राय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता बेवकूफ नहीं है... प्रधानमंत्री आत्मचिंतन करें...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री द्वारा आपातकाल पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने इसका जवाब देते हए कहा कि यह समय है जब प्रधानमंत्री जी आत्मचिंतन करें…. जिन बड़ी-बड़ी बातों को करके 10 साल तक केंद्र सरकार में रहे… अगर जनता निराश नहीं होती… सबको आत्मनिर्भर बनाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी आज दूसरी पार्टियों पर निर्भर होकर प्रधानमंत्री नहीं बने होते… वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के  सांसद… और मंत्री कह रहे थे 400 मिलते ही संविधान बदल देंगे उन पर क्या एक्शन लिया गया….

2… बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला…. मायावती ने दोनों दलों पर आरक्षण खत्म करने की मंशा रखने का आरोप लगाया…आपको बता दें कि मायावती ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग एक हो गये हैं…. और संविधान में एससी, एसटी, ओबीसी को दिये गये आरक्षण को ख़त्म करना चाहते हैं… या फिर उसे अप्रभावी बनाना चाहते हैं…. यही कारण है कि ये लोग पूरे देश में जाति आधारित जनगणना नहीं कराना चाहते हैं…. विपक्ष यह कहता रहता है लेकिन यह उतना गंभीर नहीं है… जितना होना चाहिए… वे एक साथ मिल गए हैं… और इसीलिए ये लोग जाति आधारित जनगणना नहीं कराना चाहते हैं…. ये लोग केवल अपने वोटों के लिए राजनीति कर रहे हैं…

3… वृंदा करात ने कांग्रेस सांसद के सुरेश द्वारा 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा कि विपक्ष ने सुझाव दिया कि हम आपका समर्थन करेंगे…. लेकिन आप गारंटी दीजिये कि उपसभापति पद का और जो होगा वो विपक्ष का होगा… ये तो हमारी परंपरा है… वहीं बीजेपी नें 2019 में भी किसी को डिप्टी स्पीकर नहीं बनाया… ये तो साफ है कि बीजेपी तानाशाही रवैया, बुलडोज़र वाला रवैया अपनाने का प्रयास कर रही है….

4… स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद पर राजनीतिक लड़ाई के बीच, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को मैदान में उतारने का बचाव किया… और उन्होंने कहा कि यह देश को यह बताने की लड़ाई है कि विपक्ष जागरूक और सतर्क है…. प्रधानमंत्री कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं…. कल उन्होंने सर्वसम्मति की बात कही थी… और आज उपसभापति का पद भी देने को तैयार नहीं हैं… इसलिए अगर पहले जैसा ही अहंकार रहेगा… तो संविधान बचाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा…

5… शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है…. हाईकोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने का निचली अदालत का फैसला रद्द कर दिया है… बता दें कि जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखी है… वहीं कोर्ट ने मामले की सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि निचली अदालत की अवकाशकालीन पीठ ने केजरीवाल को जमानत देते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया गया… वहीं हाईकोर्ट ने कहा हमने दोनों पक्षों को सुना…. लेकिन निचली अदालत ने ईडी के दस्तावेजों पर गौर नहीं किया…. निचली अदालत ने पीएमएलए की धारा 45 की दोहरी शर्तों पर गौर नहीं किया….

6… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं… इस बीच एनसीपी शरद पवार गुट और अजित पवार खेमे में हलचल तेज है… वहीं कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि अजित पवार गुट के कई नेता शरद पवार गुट के संपर्क में हैं… और बहुत जल्द वे सभी नेता शरद पवार गुट ज्वाइन कर लेंगे… जिसको लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अजित पवार गुट से ऐसे लोग जिनसे हमारी मदद होगी… और जिन्हें वापस लेकर हमारे पार्टी की इमेज खराब नही होगी…. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं….और जिन्होंने पार्टी का नुकसान चाहा उनको हम वापस नही लेंगे…

7… कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने BJP और… पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी की वजह से हमारे नेता का अपमान हो रहा है…. राहुल ने ये आरोप लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर लगाया है…. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया… और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा… वहीं पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे…. लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए… जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खरगे को वापस बुलाएंगे… लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है… वहीं पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं… लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है…

8… अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है… जिसको लेकर सियासत जोरों पर है… बता दें कि लोकसभा में ओवैसी की शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ…. बता दें कि सदस्यों को ओवैसी द्वारा शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन कहे जाने पर आपत्ति थी…. वहीं हंगामा होने पर पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे कार्यवाही से निकालने की बात कही… इसके बाद ही सदस्य शांत हुए…. आपको बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संसद में शपथ ली… शपथ लेने के बाद ओवैसी ने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन…. कहा…. इस पर सांसद शोभा करंदलाजे ने सवाल उठाया…. इसके बाद संसद में अन्य सदस्यों ने भी जय फिलिस्तीन कहे जाने पर आपत्ति जताई… विवाद बढ़ता देख पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दिया….

Related Articles

Back to top button