उपचुनाव में सपा-BJP में कांटे की टक्कर, सीसामऊ और करहल सीट पर सपा आगे

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर सियासी पारा हाई है। उपचुनाव में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। इन दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जहां सपा लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को मिली हार का बदला लेने के लिए खुद CM योगी ने कमान संभाली थी।
आपको बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए। वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में आज किसकी होगी जीत और किसकी हार, ये तो आज परिणाम सामने आने के बाद ही पता चलेगा। चुनाव आयोग ने काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने के लिए मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है।
शुरुआती रुझान आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि उपचुनाव में भाजपा (BJP) का जादू चला या समाजवादी पार्टी ने खेला किया।
करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी
- मैनपुरी के करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।
- जिसके बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 13,227 वोट से आगे हैं।
- भाजपा के अनुजेश यादव को अब तक 17061 वोट मिले हैं।
- वहीं सपा प्रत्याशी अपनी झोली में 30,288 मत डाल चुके हैं।
- बसपा प्रत्याशी को अब तक 1969 वोट मिले हैं।
सीसामऊ में सपा मजबूत बढ़त के साथ आगे
- कानपुर: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव
- सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी-47790
- बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी-20321
- सपा आगे 27469



