सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
4PM न्यूज़ नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को शनिवार (28 दिसंबर) को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार सांसद के घर पर केयर टेकर के रूप में काम करने वाले लोधी सराय निवासी कामिल ने तहरीर दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है, वही अब धमकी देकर गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि आरोप है कि युवक ने सांसद और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के बारे में अपशब्द कहे और कहने लगा कि दोनों बाप बेटों ने परेशान कर रखा है। ऐसे में युवक को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना और सांसद व उनके पिता को जान से मारने धमकी देकर चला गया। इस मामले में केयर टेकर कामिल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। इसके साथ ही आसपास के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। आगे की जांच जारी है।