संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के संभल में हुए विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियार्उरहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। संभल हिंसा मामले में दो थानों में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी FIR की गई है। इसके साथ ही स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। इन पर दंगाई को भड़काने का आरोप लगा है।
वहीं इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यह प्री-प्लान्ड घटना है। मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। आजादी के बाद ऐसा नहीं हुआ, डीएम और एसपी ने सर्वे कराया हो। जुमे की नमाज हमें नहीं पढ़ने दी गई, ये लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक बर्क ने विवादित बयान देते हुए पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिसवाले प्राइवेट हथियार लेकर आए थे। बर्क ने कहा कि पुलिसवालों ने ही गाड़ी में आग लगाई।
वहीं इससे पहले संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद बर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि “मैं संभल की आवाम से शांति की अपील करता हूं, हालात को जानकर बहुत दुखी हूं, जो भी जान माल का नुकसान हुआ है यकीनन उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। अभी ये फैसला आखिरी फैसला नहीं है, उम्मीद करता हूं इस देश की बड़ी अदालतों और पार्लियामेंट इंसाफ करेंगी। अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा।