मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाए: सपा

मिल्कीपुर उपचुनाव : सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाए आयोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विस चुनाव में भाजपा की तरफ से किसी प्रकार की बेईमानी न हों इसके लिए उसने मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की मांग की है। सपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर 5 फरवरी, 2025 को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सभी 414 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की मांग की है।
पार्टी ने अनुरोध किया है कि वेबकास्टिंग लिंक को उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाए, जिससे वे मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर सकें और स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कर सकें। निर्वाचन आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।

कांग्रेस सपा प्रत्याशी को देगी समर्थन : अजय

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस ने इस सीट पर सपा के उम्मीदवार का समर्थन किया है। इस संबंध में पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिए गए हैं। कांग्रेस ने इसके पहले नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाग नहीं लिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमने भाजपा को हराने के लिए सपा का समर्थन किया है।

लोस चुनाव में अवधेश प्रसाद की जीत के बाद खाली हुई सीट

मिल्कीपुर विधानसभा सीट 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा सीट से उनके इस्तीफा देने से रिक्त हुई है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर के हवाले से बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी।

लिस्ट में नाम कटवाकर सरकार चुनाव जीत रही है : राम भुआल

मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर हुए सवाल पर रामभुआल ने कहा कि सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हर स्तर पर उतरकर बूथ कैपचरिंग से लेकर अपने अधिकारियों को लगाकर वोटरों को प्रभावित कर रही है। लिस्ट में नाम कटवाकर ये सरकार चुनाव जीत रही है। ये अपनी लोकप्रियता से कोई चुनाव नहीं जीत रही है।
सांसद राम भुआल निषाद मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में पूर्व जिपं अध्यक्ष/सदस्य ओपी चौधरी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद मेनका गांधी पर हमला बोला। सांसद ने कहा पूर्व सांसद ने किया क्या हैं, वह देखने से लग रहा है। न सडक़ है, न कोई बढिय़ा हॉस्पिटल है। उनकी सरकार थी लेकिन कोई रोजगार के अवसर नहीं मिले। न कोई फैक्टरी लगी न कोई खाद का कारखाना लगा। अभी बीते दिनों खाद की इतनी किल्लत थी जबकि सुल्तानपुर में किसानों की संख्या बड़ी है। खेतीबाड़ी का काम यहां ज्यादा होता है।

Related Articles

Back to top button