लोकसभा में चुनाव सुधार पर राहुल गांधी का RSS पर हमला, स्पीकर ओम बिरला ने टोका
लोकसभा में चुनाव सुधार पर विशेष चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने RSS का नाम लिया, राहुल ने कहा कि समानता की भावना से RSS को दिकक्त है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: लोकसभा में चुनाव सुधार पर विशेष चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने RSS का नाम लिया, राहुल ने कहा कि समानता की भावना से RSS को दिकक्त है. आरएसएस ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा कीजिए. LOP का मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलें.
राहुल ने बहस की शुरुआत में खादी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा देश एक फैब्रिक की तरह ही है. कपड़ा कई धागों से बनता है. वैसे ही हमारा देश भी कई लोगों से मिलकर बना है. राहुल ने कहा कि देश के पहनावे में देश की झलक है. देश के सारे धागे एक जैसे और अहम हैं. देश के सभी लोग बराबर हैं.
इसके बाद राहुल RSS का जिक्र करने लगे, जिसके बाद लोकसभा के स्पीकर को टोकना पड़ा. ओम बिरला ने कहा कि आप नेता विपक्ष का मतलब ये नहीं होता कि आप कुछ भी बोलें. आप चुनाव सुधार पर चर्चा करें. इसके बाद संसद में हंगामा होने लगा. रिजिजू ने कहा कि हम सुनने के लिए बैठे हैं. चुनाव सुधार पर भाषण दें. वो इस पर नहीं बोल रहे हैं. रिजिजू ने कहा कि सरकार चुनाव सुधार के लिए तैयार है.
देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा
राहुल ने कहा कि वोट के लिए देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी में आरएसएस के लोग चांसलर बनाए जा रहे हैं. वीसी का चुनाव योग्यता से नहीं हो रहा है. EC, CBI और ED पर भी कब्जा हो गया है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए सरकार पर निशाना साधा. नेता विपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग सत्ता के साथ मिला हुआ है. हमने इस बात के सबूत दिए. चुनाव आयोग पर कब्जा किया गया है. सरकार EC का इस्तेमाल कर रही है. लोकतंत्र खत्म करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया जा रहा है. राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनने के लिए नियम बदले गए.
CEC को सजा का प्रावधान क्यों हटा?
उन्होंने कहा कि CEC को चुनने में सत्ता पक्ष की चलती है. सत्ता पक्ष चुनाव आयोग को चला रहा है. राहुल ने लोकसभा में ब्राजील की मॉडल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ब्राजील की मॉडल का नाम 22 बार वोटर लिस्ट में आया. एक महिलाका नाम 200 बार वोटर लिस्ट में आया. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि CEC को कंट्रोल करने का क्या मतलब है. EC कोCCTV फुटेज नष्ट करने की ताकत क्यों दी गई? CEC को सजा का प्रावधान क्यों हटा? हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि हरियाणा का चुनाव चोरी किया गया.



