अखिलेश के जन्मदिन पर अंशदान की अपील पर सपा का स्पष्टीकरण, ‘समाजवादी स्मारक’ के लिए अभी धनराशि न भेजें

अखिलेश ने लिखा था कि समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में प्रकाशित किया जाएगा. सभी को मेरा अग्रिम धन्यवाद!

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार, 29 जून को सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने जन्मदिन के संदर्भ में एक पोस्ट किया. जिस पर अब सपा ने बयान जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार, 29 जून को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता, भूतपूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के भूतपूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के याद में बन रहे स्मारक में लोगों से अंशदान की अपील की थी.

इस पोस्ट के बाद सपा के नाम पर सोशल मीडिया पर स्कैम शुरू हो गया है. कुछ लोगों ने आधिकारिक खाता संख्या और यूपीआई जारी हुए बिना ही रुपये इकट्ठा करने का दावा दिया. यह जानकारी सपा के एक बयान दी गई.

दरअसल, अखिलेश ने रविवार को लिखा कि इस वर्ष अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ भेंट, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य प्रकार की भेंट की जगह अपना-अपना योगदान माननीय नेता जी के निर्माणाधीन ‘समाजवादी स्मारक’ में अपने ‘आस्था अंशदान’ के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं.

सपा ने क्या कहा?
अखिलेश ने लिखा था कि समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में प्रकाशित किया जाएगा. सभी को मेरा अग्रिम धन्यवाद!

इसके बाद सोमवार, 30 जून को सपा के अकाउंट से लिखा गया- सोशल मीडिया पर श्रद्धेय नेताजी के स्मारक के नाम पर चंदा इकट्ठा करने हेतु कोई भी अकाउंट नंबर अभी जारी नहीं किया गया है. ऐसी कोई भी आधिकारिक सूचना या निर्देश समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं दिए गए हैं. अतः कोई भी नेता या कार्यकर्ता या समर्थक किसी भी अकाउंट में किसी भी तरह की कोई धनराशि ना डालें.

Related Articles

Back to top button