ममता बनर्जी के गढ़ में बनेगी सपा की खास रणनीति

SP's special strategy will be made in Mamta Banerjee's stronghold

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी ने अपनी रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दी है। पार्टी इस बार   राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल में करेगी। बता दें 17 से 19 मार्च तक ये बैठक कोलकाता में होनी है। बैठक में 20 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा और कुछ जगहों पर विधानसभा चुनाव के लिए यहां पर रणनीति बनेगी। वहीँ 17 मार्च तक अखिलेश यादव कोलकाता पहुचंगे। वहां पहुंच कर वो कारकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 18 मार्च समाजवादी पार्टी की  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू होगी। जानकारी के अनुसार पार्टी लोकसभा गठबंधन के आलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए चर्चा होगी। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button