सपाइयों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली महंगाई और भ्रष्टाचार पर भाजपा को घेरा
खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर सरकार ने तोड़ दी आम आदमी की कमर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
संतकबीरनगर। सपा नेता जयराम पांडेय और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर मेंहदावल क्षेत्र के दर्जनों कस्बों में क्रांति तिरंगा बाइक रैली निकालकर घर-घर तिरंगा झंडा फहराया। रैली के दौरान सपा नेता जयराम पांडेय ने महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते बताया कि रैली के दौरान लोगों को मौजूदा सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत कराया गया।
यूपी के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र में सपा नेता जयराम पांडेय और कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रांति के तहत हर घर तिरंगा लगाने के लिए रैली निकाली। क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और कस्बों से हजारों की संख्या में बाइक लेकर सपाइयों ने पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली निकाल शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। इस दौरान सपाइयों ने घर-घर झंडा लगाने का कार्य करते हुए सभी को झंडा वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि नौ अगस्त के ही दिन से देश से अंग्रेजों को भगाने के लिए महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बिगुल बजाया था. जिसका नतीजा रहा कि हमें गुलामी की जंजीरों से निजात मिली। उन्होंने कहा कि महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर भाजपा सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।