SSC Phase-13 परीक्षा रद्द: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा -ये सिर्फ लापरवाही नहीं..,
सोशल साइट एक्स पर राहुल गांधी ने पोस्ट कर कहा कि SSC फेज 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की फेज-13 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रद्द होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटनाक्रम को केवल लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल “विफल और सड़े हुए सिस्टम” का आईना बताया है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की फेज-13 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रद्द होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटनाक्रम को केवल लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के “विफल और सड़े हुए सिस्टम” का आईना बताया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा चरण 13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं रद्द होने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोशल साइट एक्स पर राहुल गांधी ने
पोस्ट कर कहा कि SSC फेज 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं.
उन्होंने लिखा कि 400500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है. सिस्टम की खामियों के कारण लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. इसकी वजह से परीक्षाएं रद्द हो रही हैं. और लाखों युवाओं और उनके परिवारों की मेहनत के साथ-साथ समय और उम्मीदें बर्बाद हो रही हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं सहित
80 से ज्यादा पेपर्स में खुलेआम धांधली हुई है. सिर्फ इस साल की धांधली से 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें रोकने में सरकार नाकाम रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार के निकम्मेपन, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा है. युवाओं के सपनों के साथ इस तरह का विश्वासघात तत्काल बंद होना चाहिए.
एसएससी ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कुछ केंद्रों पर चयन पद चरण 13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएँ रद्द करने की घोषणा की है. 24 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त तक चलने वाली ये परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के पहले दिन ही बाधित हो गईं, जिसके बाद आयोग को हस्तक्षेप कर सुधारात्मक कदम उठाने पड़े.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई हैं. जिन प्रभावित उम्मीदवारों को यह केंद्र आवंटित किया गया था, उनकी परीक्षाएं अब 28 जुलाई से पुनर्निर्धारित की जाएंगी. आयोग ने आश्वासन दिया है कि संशोधित तिथियों और विवरणों से उम्मीदवारों को जल्द ही अवगत करा दिया जाएगा.



