सेंट जोसेफ के छात्रों ने शहर में शीर्ष ख्याति प्राप्त की: राज्यपाल
राज्यपाल के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत हुए छात्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ में आयोजित स्कूल बैंड प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज, सीतापुर रोड शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं तृषा (लोक नृत्य), अविका वर्मा (कथक) और चित्रांश अस्थाना (शास्त्रीय संगीत) को राज्यपाल उत्तर प्रदेश/कुलाधिपति भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत हुए।
सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने बच्चों की इन शानदार उपलब्धियों पर गहरी खुशी व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने विजेता बैंड टीम को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे हमारे सबसे बड़े प्रतिबिंब और संसाधन हैं और यह एक बार फिर साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षक विजय कुमार के निर्देशन में कॉलेज बैंड ने प्रतियोगिता में भाग लिया था व बैंड लीडर कनिष्का दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने देशभक्ति की धुन बजाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। बैंड प्रतियोगिता में संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय उपस्थित थे।