नौकरी छोड़ शुरू कि अमरुद कि खेती मिल रहा हैं 4 गुना ज्यादा हो गया
Started leaving the job and getting guava cultivation has become 4 times more
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना काल के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई थीं, इनमें कई युवाओं ने गांव के तरफ रुख किया हरियाणा सोनीपत के गांव शहजादपुर के रहने वाले कपिल ने अपनी जमी-जमाई बैंक की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ रुख कर लिया।
कोरोना आने से पहले कपिल बैंक सेक्टर में नौकरी करते थे, लेकिन कोरोना आने के बाद सोनीपत से उनका ट्रांसफर गुजरात कर दिया गया। ऐसे में कपिल ने गुजरात जाने की बजाय अमरूद की जैविक खेती करने की सोची, देखते ही देखते नौकरी में मिलने वाली सैलरी के मुकाबला 4 गुना ज्यादा हो गया।