खोखले भाषण देना बंद कीजिए मोदी जी: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने पूछा- आपका ख़ून सिर्फकैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से ही देश में इसको लेकर सियासत तेज है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक हिस्सा शेयर करते हुए इनसे तीन सवाल पूछे हैं।
राहुल ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए 1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? 2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? 3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया। इससे पहले कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘फिल्मों जैसे खोखले संवाद’’ बोलने के बजाय संसद का विशेष सत्र बुलाकर सदन के पटल पर स्पष्टीकरण देना चाहिए तथा सभी दलों के नेताओं से भी बातचीत करनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों के दौरे पर भेजना ‘दिखावे की निरर्थक कवायद’ है और फिलहाल यह जरूरी है कि पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोके जाने से जुड़े सवालों का सरकार जवाब दे तथा संसद से एक सामूहिक संकल्प दुनिया के सामने रखा जाए।

 


राहुल शनिवार को जाएंगे पुंछ, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे

श्रीनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों और पीडि़तों से मुलाकात करेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, इससे पहले, 25 अप्रैल को वे श्रीनगर गए थे, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में घायल लोगों और अन्य संबंधित पक्षों से मुलाकात की थी। उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी भेंट की थी।

राहुल गांधी ने मटके में भरा पानी

डीयू के दौरे में राहुल गांधी ने मटका मैन के नाम से मशहूर रौनक खत्री से कैंपस में लगे मटके को लेकर भी सवाल किया, तब उन्हें बताया गया कि कैंपस में पीने के पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों को ठंडा व स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए कई जगह मटकों में पानी भरकर रखा गया है। रौनक खत्री ने इस दौरान उनसे मटके में पानी डालने व पानी पीने का अनुरोध किया, तब राहुल गांधी ने मटके में पानी भरा।

‘शिक्षित करो, आंदोलन करो और संगठित रहो’

बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने छात्र समुदाय के साथ गहन बातचीत की, उनकी चिंताओं को सुना और शैक्षणिक क्षेत्रों में लोकतांत्रिक भागीदारी और प्रतिनिधित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इस संवाद में छात्रों ने शैक्षणिक संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव से लेकर संकाय पदों और कुलपति जैसे शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हाशिए के समुदायों के कम प्रतिनिधित्व के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज उठाई। राहुल गांधी ने डॉ. बीआर आंबेडकर के संदेश शिक्षित करो, आंदोलन करो और संगठित रहो को याद दिलाते हुए छात्रों को न्यायसंगत रहने को कहा।

राजधानी में अंधेरा कायम, मार्ग प्रकाश विभाग अलाप रहा राग

14,403 से ज्यादा लखनऊ नगर निगम में लाइटें खराब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम परिक्षेत्र में ईईएसएल कम्पनी द्वारा 2 लाख 9 हजार लाइटें पोलो पर लगाई गई थी। तीन बिंदुओं पर जेई से रिपोर्ट मांगी गई।1 बंद प्रकाश बिंदु कितने है। 2 ईईएसएल द्वारा लगाई गई उसमें कितनी पीली लाइटें है। 3 गायब हुई लाइटें टोटल बंद प्रकाश बिंदु लगभग 10 हजार तक खराब और बंद पाई गई है जिसमें सभी जोनों का अलग-अलग डेटा उपलब्ध है। जोन 1 में जेई सूर्य विक्रम सिंह ने बताया 500 से लगभग ज्यादा की लाइटें खराब बंद पड़ी है। जोन 2 में जेई सुरेन्द्र सिंह ने बताया 250 लगभग लाइटें 7दिन से ज्यादा बंद पड़ी है जोकि खराब है।
जोन 3 के जेई से जानकारी के मुताबिक विनोद शुक्ला से बात करने पर यह जानकारी मिली कि उनके पूरे जोन 3 में सभी जगहों पर लाइटें जलती है कोई खराब नहीं है लाइट बाकी उनके पास और कोई जानकारी नहीं है लेकिन क्षेत्र में घूमने के बाद यह पता चलता है कि 1500 से ज्यादा लाइटें खराब और बंद पड़ी है। जोन 4 के जेई अनुराग सिंह से जानकारी के अनुसार 10 वार्डो में से 2विस्तारित क्षेत्र है बाकी 8 वार्ड पहले से है जिसमें 2हजार के करीब लाइटें खराब और बंद पड़ी है।
जोन 5 के जेई सूर्य विक्रम से स्ट्रीट लाइटों के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला उनके भी जोन में 500 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है या तो पीली पड़ गई जिससे रोशनी कम हो गई है या बंद हो चुकी है। जोन 6 के जेई आशुतोष टंडन से जानकारी ली गई पता चला 2700 से लगभग लाइटें खराब पड़ी है। जोन 7 के जेई हिमांशु त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो उनके भी वार्ड में लगभग 1000 से ज्यादा बंद पड़ी है। जोन 8 के जेई हरमीत सिंह कलसी से जानकारी करी गई तो उन्होंने कुछ भी लाइटों की जानकारी न देते हुए सवालों से बचते नजर आए इसलिए क्योंकि सबसे ज्यादा लाइटें खराब और बंद जोन 8 में जिससे ये साबित होता है कि हजारों की संख्या में लाइटें है लगी नहीं है या तो खराब पड़ी है जिससे सही आंकड़ा नहीं लगाया जा सकता लेकिन शिकायतों से ये साबित होता है कि 5 हजार से लगभग लाइट बंद या खराब पड़ी है।

हजारों शिकायतें पेंडिंग हैं 

हम बात करते है हर दिन लाइटों की आने वाली शिकायतों पर नजर डालते है जनता और पार्षदों की। आम पब्लिक और पार्षदों की लाइटों की शिकयत लगभग 500 से ज्यादा हर दिन शिकायत आती है। नगर विकास विभाग ऑनलाइन पोर्टल डीसीसीसी पर 9 शिकायतें 1 दिन में पेंडिंग। मार्ग प्रकाश शिकायतों का पोर्टल ऑनलाइन ऑफलाइन कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 311 पर सभी जोनों से आई कंप्लेन 31 जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल नगर निगम मार्ग प्रकाश कंप्लेन का डेटा 127 कंप्लेन मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई है 1 दिन में नगर निगम के सभी जोनों की शिकायत का निस्तारण कैसे होता है जो मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आती है।

कंपनी पर कब लगेगा जुर्माना

दिन की सभी जोनों की कंप्लेन को दूसरे दिन सुबह ईईएसएल के कर्मचारी साथ ही नगर निगम मार्ग प्रकाश के कर्मचारी सभी जोनों की समस्या का समाधान करते है। आखिर सवाल ये उठता है कि हजारों की संख्या में लाइटें बंद और खराब पड़ी है जिसका ठेका प्राइवेट कंपनी के पास है जिसने लखनऊ के शहर भर में अंधेरा कर रक्खा है आखिर ऐसे में इस प्राइवेट कंपनी के ऊपर किया जुर्माना लगाया जाएगा या कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा जिसने शहर की जनता को अंधेरे में रखने का काम किया है।

वीआईपी मार्ग प्रकाश टीम

मुख्य मार्गो वीआईपी रूट के लिए 4 टीमें गठित है जिनकी ड्यूटी रात के 11बजे तक रहती है 16टावर हर एक जोन में 2 टावर लगाए जाते है मुख्यमार्ग वीआईपी ड्यूटी में हर दिन टीमें काम करती है।

ईईएसएल कम्पनी का टेंडर 2से 3 दिन बाद खत्म हो रहा है। शहर भर की लाइटों के जो भी गड़बड़ी आई है उसको ठीक करेगी कंपनी। कंपनी का 6महीने से ज्यादा का पेमेंट रोक गया है। करीब 12 करोड़ से 15 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है। -मनोज प्रभात आर आर चीफ

 

 

कर्नाटक में भाजपा विधायकों के निलंबन मामले पर बैठक 25 को

संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने दी जानकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने कहा कि राज्य विधानसभा से भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद्द करने पर चर्चा के लिए 25 मई को मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता की बैठक होगी।
एक अभूतपूर्व कदम के तहत, विधायकों को 21 मार्च को कर्नाटक विधानसभा से ‘‘अनुशासनहीनता’’ दिखाने और अध्यक्ष का ‘‘अनादर’’ करने के लिए छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद जब उन्होंने सदन छोडऩे से इनकार कर दिया तो मार्शलों ने उन्हें बलपूर्वक सदन से बाहर निकाल दिया। पाटिल ने कहा, ‘‘विधायकों के निलंबन का मुद्दा मंत्रिमंडल की बैठक में उठा। मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) को कैबिनेट द्वारा निर्णय लेने और अध्यक्ष के साथ चर्चा करने के लिए अधिकृत किया गया है। पच्चीस मई की शाम को एक बैठक होगी जिसमें अध्यक्ष (यू टी खादर), मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, विपक्ष के नेता (आर अशोक) और अध्यक्ष द्वारा उल्लेखित कोई भी व्यक्ति शामिल होगा।

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने मारी एंट्री, तीन लोग संक्रमित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद, भारत में भी हाल के हफ्तों में कोविड-19 के नए मामले देखे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर मामले केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से रिपोर्ट किए गए थे लेकिन अब इसकी रीच बढ़ गयी है दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना के मरीजों को दर्ज किया गया है।
हालाँकि, ज़्यादातर मामले हल्के हैं और गंभीरता या मृत्यु दर से जुड़े नहीं हैं। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के कम से कम तीन मामले सामने आए हैं, एक अधिकारी ने गुरुवार (22 मई) को इसकी पुष्टि की। गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो और फरीदाबाद से एक मामला सामने आया। गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई। बिना किसी यात्रा इतिहास वाले 62 वर्षीय व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।

मौत को दावत दे रहीं है छतों पर लगी होर्डिंगें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। हजरतगंज ,बर्लिंगटन की सडक़ों पर स्थित इस तरह की होर्डिंग घरों के ऊपर लगाकर एक एडवरटाइजमेंट कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने में लगे है। शहर भर में पुरानी बिल्डिंगों के ऊपर लगी बड़ी बड़ी फ्लेक्स होर्डिंग जिससे बिल्डिंगों के मालिकों को लाखों रुपए का फायदा पहुंच रहा है वहीं नगर निगम प्रचार विभाग अपना पल्ला झाड़ चुका है उसका कहना है हमने एलडीए को पत्र भेज दिया है। ऐसी होर्डिंग जो पुरानी बिल्डिंग या जर्जर बिल्डिंगों पर लगी हुई है अब तक एलडीए की ओर से कोई जवाब नहीं आया है ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर बारिश आंधी के मौसम में अगर इन होर्डिंगों के गिरने से कोई भी हादसा होता है ऐसे में किस विभाग की जिम्मेदारी तय होगी या फिर हादसे का इंतेज़ार कर रहे है सभी विभाग अपना पल्ला झाडऩे में लगे रहते है लेकिन हादसा होने के बाद फिर वही कार्रवाई करनी पड़ती है आखिर विभाग अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाता ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े होते है।

Related Articles

Back to top button