पाक को और सबक सिखाया जाना चाहिए था : सुब्रमण्यम

  • ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को और अधिक कठोरता से सबक सिखाया जाना चाहिए था।
सुब्रमण्यम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम नरसंहार के जरिए इस टकराव की शुरुआत की थी, जो हमारे पूरे सभ्यता इतिहास में सबसे बर्बर और वीभत्स कृत्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जिस तरह से निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, वह न केवल अमानवीय था, बल्कि यह हमारे अस्तित्व और संप्रभुता पर सीधा हमला था। डॉ. स्वामी ने सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक स्तर पर भेजे जा रहे ऑल-पार्टी डेलीगेशनों को भी आड़े हाथों लिया।

Related Articles

Back to top button