चार इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानीः AAP
मिंटो ब्रिज का वीडियो पोस्ट कर AAP ने कहा, मिंटो ब्रिज के नीचे जरा सी बारिश में ऐसा जलभराव हो गया, जिसमें एक कार ही डूब गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली की सड़कों पर हर ओर पानी लगा हुआ है. कई जगहों पर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. AAP ने X पर कई पोस्ट के जरिए राजधानी के कई जलमग्न इलाकों कई तस्वीरें साझा कीं और कहा, “दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश होती है और सड़कें लबालब भर जाती हैं.
राजधानी दिल्ली में रातभर भारी बारिश और आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा कई इलाकों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा. इस वजह से विमान सेवाएं भी बाधित हुई. जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार की कड़ी आलोचना की और इसे ‘चार इंजन वाली’ सरकार की नाकामी करार दिया.
AAP पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट के जरिए राजधानी के कई जलमग्न इलाकों जैसे धौला कुआं, दिल्ली कैंटोनमेंट और आईटीओ की कई तस्वीरें साझा कीं. पोस्ट में कहा, “दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश होती है और सड़कें लबालब भर जाती हैं. ये सड़कें BJP के चार खटारा इंजन वाली सरकार की कहानी बता रही हैं…”
जरा सी बारिश में डूब गई दिल्ली‼️
रात में बारिश हुई और दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। कार और बसें पानी में डूब गईं।
मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी, यह दिल्ली कैंट का एक अंडरपास है। यहां एक कार और बस डूबी है। अब आप यहां जाकर इस काम का Credit ले सकती हैं। pic.twitter.com/uY7TPnTN44
— AAP (@AamAadmiParty) May 25, 2025
आम आदमी पार्टी के अनुसार, दिल्ली में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जलभराव न हुआ हो, जो बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी बयां करता है.” मिंटो ब्रिज का वीडियो पोस्ट कर AAP ने कहा, मिंटो ब्रिज के नीचे जरा सी बारिश में ऐसा जलभराव हो गया, जिसमें एक कार ही डूब गई. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री परवेश वर्मा यहां फोटोशूट करवाकर गए थे. लेकिन उन्होंने यहां सिर्फ फोटोशूट कराया, कोई काम नहीं किया. यह इसी का नतीजा है कि जलभराव में कार डूब गई.
दिल्ली के वीआईपी इलाकों में गिने जाने वाले चाणक्यपुरी में भी जलजमाव की स्थिति दिखी. आप ने पोस्ट कर कहा, “चाणक्यपुरी दिल्ली के सबसे VIP इलाकों में से एक है और यहां कई देशों के दूतावास हैं. चार इंजन की सरकार में यहां भी जरा सी बारिश में जलभराव हो गया है.” हालांकि AAP के कई आरोपों पर बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मिंटो ब्रिज का एक वीडियो साझा किया – यह एक ऐसा स्थान है जहां हमेशा जलभराव रहता है.



