तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- ‘भगवान को राजनीति से दूर रखें’
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में सामने आए लड्डू विवाद पर आज (सोमवार) 30 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है...
4PM न्यूज नेटवर्क: तिरुपति लड्डू विवाद का मामला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान आंध्र प्रदेश के तिरुपति में सामने आए लड्डू विवाद पर आज (सोमवार) 30 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें।’ दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने प्रसाद में जानवरों की चर्बी के मिलावट के आरोपों को लेकर जांच की मांग की है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच कर रही है।
इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि देवताओं को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। वहीं तिरुपति लड्डू विवाद पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यह आस्था का मामला है। अगर मिलावटी घी का इस्तेमाल किया गया है तो यह अस्वीकार्य है।
दरअसल, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के पूर्व अध्यक्ष और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने याचिकाएं दाखिल की हैं। इन याचिकाओं पर जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सुनवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू विवाद पर सुनवाई करते हुए कहा कि देवताओं को राजनीति से दूर रखना चाहिए।
- तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट के आरोपों से जुड़ा है।