आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली। संविधान के अनुच्छेद 370 पर सुनवाई पूरी होने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाली याचिका के खिलाफ स्ष्ट की संविधान पीठ आज फैसला सुना सकती है। बता दें कि 5 अगस्त 2019 में इसके खिलाफ कुल 18 याचिकाएं दायर की गई थीं। जिन पर 16 दिन सुनवाई हुई थी। इस पर 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज वो अपना फैसला सुनाने जा रहा है।
दूसरी तरफ आज पार्लियामेंट का शीतकालीन सत्र भी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कश्मीर के दिग्गज नेता फारूक अबदुल्ला के घर की सिक्योरिटी के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था। आज 5 जजों की बेंच इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। इस बेंच में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।