पर्सनल लाइफ की गलत खबरें फैलाने पर आग बबूला हुईं तब्बू
फिल्म की टॉप और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो उसमें तब्बू का नाम जरुर शामिल होगा। एक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में एक से बढक़र फिल्मों में अपने किरदारों से फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि वो फिल्मी गलियारों में अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अक्सर उन्हें इंटरव्यूज के दौरान एक तरह के सवालों पर बार बार जवाब देना पड़ता है। वो सवाल होता है कि एक्ट्रेस शादी के बंधन में कब बंधेंगी। अब तंग आकर अभिनेत्री ने मीडिया की जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, हाल ही में एक डिजिटल वेबसाइट पर तब्बू की शादी को लेकर कहा गया था कि एक्ट्रेस को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन उनकी टीम का कहना है कि उनके स्टेटमेंट को गलत तरीके से सामने रखा गया है और उनकी कही हुई बात का ये मतलब नहीं था। एक्ट्रेस मीडिया की इस हरकत से काफी नाराज हैं। वहीं अब अभिनेत्री की टीम ने ऐसी गैर जिम्मेदारी पत्रकारिता करने वालों को टारगेट किया है। उनकी टीम की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है, ऐसी कई वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिनमें तब्बू के नाम पर गलत बयानबाजी की गई है। लेकिन हम सभी को यह साफ करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी भी ये बातें नहीं कही है और दर्शकों को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है। साथ ही तब्बू की टीम उन लोगों से भी माफी की भी मांग की है, जिन्होंने एक्ट्रेस के नाम पर ऐसी खराब बात करने की कोशिश की और उनके बयान को पूरी तरह से बदल दिया। टीम ने अपने बयान में आगे कहा, हम चाहते हैं कि ये वेबसाइटें अपने मनगढ़ंत उद्धरण तुरंत हटा दें और अपनी हरकत पर ऑफिशियली माफी मांगें।