दलितों पर सबसे ज्यादा यूपी में अत्याचार: तनुज पुनिया

  • कांग्रेसी सांसद ने दलित समाज को प्रताडि़त करने का सरकार पर लगाया आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी। बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रें स कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनहोंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमारे दलित समाज को प्रताडि़त किया जा रहा है दलित को दबाया जा रहा है। तनुज पुनिया ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। प्रदेश में कई जिलों में दलित बच्चियों की बारात को रोका गया।
यह अत्यंत चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि जैसा पहले होता था उसी तरह आज दलित दुल्हे को घोड़े पर चढऩे नहीं दिया जा रहा है। तनुज पुनिया यही नहीं रूके उन्होंने इसके आगे कहा कि आज दुष्कर्म की घटनाएं पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दलितों को दबा रही है और उन्हें नौकरी से वंचित रख रही है। दलितों और पिछड़ों को सरकार में नौकरी नहीं दी जा रही है। तनुज पुनिया ने साफ अल्फाजों में कहा कि योगी सरकार दलित विरोधी है।

कांग्रेस लड़ेगी दलितों की लड़ाई

कांग्रेसी सांसद ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इस लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में सरकार को हटाने का काम करेंगे। पुलिस आज सरकार के इशारे पर काम कर रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट को सरकार छुपा रही है। जहां भी दलितों के साथ घटनाएं घट रही है वहां कांग्रेस का डेलिगेशन जा रहा है मैं भी जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पीडि़तों की मदद के लिए तमाम कार्य हमारे डेलिगेशन द्वार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार की खबरें मीडिया और अखबार द्वारा खबरें सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि एनसीआरबी की रिपोर्ट नहीं आ रही है।

दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं

तनुज पुनिया ने कहा कि मथुरा, बिजनौर, मेरठ में अनुसूचित जाति के लोगो पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मेरठ में जो बारात पर हमला हुआ उसमे अपराधी बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी से आए थे। अनुसूचित जाति के लोग सम्मान न पाए उनके खिलाफ लगातार अपराध हो रहे ये सरकार इस वर्ग को अशिक्षित और दबे कुचले रखना चाहती है। तनुज पुनिया ने जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button